अंबिकापुर@पट्टा बनाने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा करेगी आंदोलन

Share


अंबिकापुर,09 मई 2023 (घटती-घटना)। बतौली विकासखंड के करदना एवं भटको ग्राम में 46 एकड़ शासकीय भूमि घोटाले को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बतौली में हुए जमीन घोटाले की जांच वही अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं जिनके ऊपर गड़बड़ी का आरोप है।यही नहीं वहां के अन्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को पट्टा निरस्त करने डरा धमका रहे हैं। अनुराग ने कहा कि जमीन घोटाले की जांच कलेक्टर सरगुजा स्वयं करें एवं इसमें संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही करें।
भूपेंद्र यादव के नाम पर शासकीय जमीन को पट्टा बनवा कर अपने नाम कर लिया,साथ ही उस 46 एकड़ जमीन के आधार पर लाखों रुपए धान की बिक्री भी की गई,जिसमे प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि शिकायत करने वाले 102 ग्रामीणों को जांच के नाम पर तहसील बतौली में बुलाकर बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिसका जाँच करना चाहिए ,उनका नही किया जा रहा हैं,अगर जिला प्रशासन के द्वारा शासकीय जमीन का पट्टा बनवाने वाले लोगो सहित जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर 7 दिनों में कोई कार्रवाई नही हुई तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी। इसके अलावा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने सीतापुर विधानसभा मे जिन्हें एक-दो वर्षों में पट्टा मिला है उनकी भी विधिवत जांच की मांग की है। बतौली जमीन घोटाले में भाजपा नेताओं के भी संलिप्तता के प्रश्न पर अनुराग ने कहा कि इस घोटाले में भाजपा के कार्यकर्ता हो या कांग्रेस के उन पर विधि सम्मत कार्रवाई होना चाहिए,इसमें किसी पार्टी विशेष को नहीं देखना चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष,देवनाथ यादव,अरुणा सिंह,संतोष दास सहित अन्य मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply