कुसमी@अज्ञात ट्रक की ठोकर से आटो चालक की मौत के बाद लोगों ने चक्का जाम कर विरोध जताया

Share

  • संवाददाता –
    कुसमी,07 मई 2023 (घटती-घटना)।
    शहर के मुख्य मार्ग सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के सामने लोगो ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया,दरसल बीती रात सड़क दुर्घटना में गोपातु गांव के पास अज्ञात ट्रक की ठोकर से ऑटो चालक जियाउल हक 33 वर्षीय कुसमी निवासी युवक की मौत हो गई थी ,बताया यह जा रहा है कि ऑटो चालक एक शव को पहुंचाने सामरी क्षेत्र के किसी गांव में गया हुआ था और शव छोड़कर वापस अपने घर की ओर रात में लौट रहा था कि अचानक रास्ते ने दर्दनाक सड़क हादसे की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी,वही घटना की खबर परिजन सहित लोगो को जब हुई तो लोग घटना को सुनकर आहत हो गये,और फिर आज रविवार को चक्का जाम कर घटना का विरोध जताया, लोगो का कहना था कि घटना हिंडाल्को कम्पनी में काम कर रहे ट्रक की है क्योंकि सामरी क्षेत्र में ज्यादा ट्रक हिन्डाल्को कम्पनी में बाक्साईड परिवहन के लिये चलता है,इसी वजह से लोग हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ सड़क पर चक्का जाम कर नारेबाजी करते हुये कम्पनी से मुआवजा के साथ मिर्तक परिवार के एक सदस्य की नोकरी की मांग करने लगे और साथ ही कुसमी सीएचसी में शव वाहन की मांग भी लोगो ने रखा ,वही इस दौरान सड़क पर ट्रको की लम्बी कतार लग गई ,फिर बताया यह जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगो से बातचीत की और फिर हिन्डाल्को कम्पनी के अधिकारी के साथ चर्चा हुई तो मिर्तक परिवार के लोगो तत्कालीन सहायता की तौर पर 50 हजार रुपये दिये गये है वही एक परिवार की नोकरी देने की बात भी कही गई थी लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मिर्तक परिवार ने नोकरी के बजाय पैसा ही मांगा है क्योंकि परिवार में कोई नोकरी योग्य सदस्य नही होना बताया गया है तब जाकर चक्का जाम समाप्त किया गया,वही घटना कर फरार हुये अज्ञात ट्रक चालक की खोजबीन सामरी पाठ की पुलिस कर रही है साथ ही पुरे घटना की विवेचना में भी पुलिस जुट गई है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply