Breaking News

कुसमी@राष्ट्रीय पहलवानों के मामले में युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला

Share

  • संवाददाता –
    कुसमी, 07 मई 2023 (घटती-घटना)।
    युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वरा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने कैंडल मार्च निकालकर पहलवानों के अभ्रदता के मामला सामने आने पर विरोध जताया है,दरसल युवा कांग्रेस के लोग आरोप लगा रही है कि दिल्ली संसद मार्ग के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया अत्याचार अति दुःखद है भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया आज दिल्ली पुलिस उन्हें चौराहे पर बर्बरता पूर्वक पिट रही है, सामरी विधानसभा के कुसमी में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आव्हान पर एवं युवा कांग्रेस बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के मार्गदर्शन में तथा सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर के नेतृत्व में भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया,युवा कांग्रेस के लोगो ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों का अत्याचार किया जा रहा युवा कांग्रेस भारत की इन बेटियो के साथ खड़ा है जब ये पहलवान मैडल जीतते है तो देश का मान बढ़ता है गर्व महसूस करते है हम सब भारत वासी उन्हें बधाई देते है पर भाजपा शासन में उन्हें बर्बरता पूर्वक पीटा जा रहा है दिल्ली सांसद बृजभूषण के गिरफ्तारी की मांग की गई ,कैंडल मार्च कार्यक्रम में प्रमुख रूप युवा कांग्रेस से संदीप निकुंज,सुशील भगत(सरपंच),प्रेमचन्द्र, रंजीत,राजेन्द्र सिद्धार्थ, हीरालाल,मुकेश,अबलोंन, जिरलाल, सुशील मिंज,मनोज, निशांत,भालू सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply