अंबिकापुर@कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच11 केन्द्रों पर हुई नीट की परीक्षा

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,07 मई 2023 (घटती-घटना)।
    कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच रविवार को अंबिकापुर के 11 केंद्रों में नीट की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 4595 ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। अंबिकापुर में पिछले दो वर्षों से ही नीट की परीक्षा हो रही है। इससे पूर्व परीक्षार्थियों को बिलासपुर, रायपुर, भिलाई सहित अन्य शहरों में जाना पड़ता था। वर्ष 2021 से नीट की परीक्षा अंबिकापुर में आयोजित होने से संभाग सहित आस-पास के राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को सुविधा उपलध हो रही है। परीक्षा के नोडल अधिकारी पीके रॉय ने बताया कि इस वर्ष लगभग 4708 परीक्षार्थियों ने नीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसमें 4595 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं परीक्षा के लिए कुल 11 केन्द्र बनाए गए थे। नीट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली गई। परीक्षार्थियों को दोपहर 1.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था। हालांकि परीक्षार्थियों ने दोपहर 12 बजे से ही केन्द्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा केंद्रों पर विशेष तैयारी की गई थी। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज चेक किए गए। इस दौरान परीक्षार्थियों को अपने साथ केवल आधार कार्ड, एडमिट कार्ड के अलावा अन्य किसी भी चीज को अपने साथ ले जाना वर्जित था। वहीं परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र परिसर में ही जूता-चप्पल उतरवा लिए गए थे। महिला परीक्षार्थियों को बंधे हुए बाल के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश वर्जित था। वहीं परीक्षार्थियों को अपने साथ पानी बॉटल लाने की अनुमति थी पर जो परीक्षार्थी पानी बॉटल नहीं लाए थे उन्हें संस्थान द्वारा उपलध कराया गया। अंबिकापुर में 11 केन्द्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। जो सरगुजा संभाग सहित अन्य प्रदेशों से भी परीक्षार्थी पहुंचे थे। इस दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर कोई इंतेजाम नहीं किए गए थे। परीक्षा के शुरूआति समय में भी शहर के कई स्थानों पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं शाम 5 बजे जब परीक्षा खत्म हुए तो पूरे शहर में जाम की स्थिति निर्मित हो गई। जाम में परीक्षार्थियों के साथ-साथ अन्य लोग भी फंसे रजे। जाम की स्थिति लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक बनी रही।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply