Breaking News

नई दिल्ली@21 मई तक बृजभूषण सिंह को करें गिरफ्तार

Share


खाप पंचायतों का भारत सरकार को 15 दिन काअल्टीमेटम,बीजेपी सांसद बृजभूषण
शरण सिंह को 21 मई तक गिरफ्तार किया जाए,नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा शुरू
नई दिल्ली,07 मई,2023 (ए)।
पहलवानों के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख और यूपी के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 15वें दिन भी पहलवानों का धरना जारी है।
उनके इस प्रदर्शन को खाप पंचायतों ने भी समर्थन दे दिया है। इसी कड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को जंतर-मंतर पर पहुंचे और वहां उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन दिया।
पहलवानों, किसानों और खाप पंचायतों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलवानों, किसानों और खाप पंचायतों ने भारत सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 21 मई तक गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन शुरू होगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर 21 मई तक सरकार बातचीत नहीं करती है या समाधान नहीं निकालती है, तो 21 मई के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 21 मई तक हर खाप से लोग धरना स्थल पर आएंगे। आंदोलन चलाने के लिए पहलवान समितियां, खाप-किसान संगठन समर्थन देंगे। यह आंदोलन लंबा चलेगा।
बता दें कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं।
आरोप साबित होने पर खुद ही फांसी लगा लूंगा
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 15वें दिन भी जारी है। पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत भी आज पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे। किसानों के शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां हम बातचीत करने आएं हैं, धरना जारी रहेगा। जबकि बृजभूषण का कहना है कि आरोप साबित होने पर खुद ही फांसी लगा लेंगे।
पहलवानों के प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर कहा कि अगर उन पर यौन शोषण का एक भी आरोप साबित हो गया तो वह खुद ही फांसी लगा लेंगे। उन्होंने जारी एक वीडियो बयान में कहा कि वह इन मुद्दों पर खुले तौर पर चर्चा नहीं कर सकते क्योंकि मामले की जांच दिल्ली पुलिस की ओर से की जा रही है। साथ ही उन्होंने पीडि़त पहलवानों को उन पर लगाए आरोपों की पुष्टि करने वाले सबूत पेश करने की भी चुनौती दी।
दूसरी ओर, किसान नेता राकेश टिकैत ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply