कोरबा@हाथियों के कारण नेशनल हाइवे में लगा रहा जाम,झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,06 मई 2023 (घटती-घटना)।
    हाथियों ने एक बार फिर सडक¸ जाम कर दिया। हाथियों को कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर देखा गया। इससे सडक¸ के दोनों तरफ लगा रहा जाम । केंदई रेंज के परला गांव के समीप हाथियों की मौजूदगी से लोग सहमे रहे। सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा। इलाके में 30 से अधिक हाथियों का दल विचरण कर रहा है। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में हाथियो के उत्पात से ग्रामीण भयभीत हैं। गांव के नजदीक जंगल में मौजूद हाथी कभी भी बस्ती में पहुंच जा रहे है। जो ग्रामीणो के मकान को ध्वस्त करने के साथ ही वहां रखे अनाज को चट कर जा रहे हैं। ग्रामीण हाथियों के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं। कापा नवापारा में भी कुछ इसी तरह की स्थिति से लोग पूरी रात सहमे रहे। बीती रात कटघोरा वन मंडल के कापानवापारा क्षेत्र में झुंड से बिछड़े हाथी ने उत्पात मचाते हुए एक महिला के घर को तोड़ दिया। आधी रात को अचानक पहुंचे दंतैल ने जमकर उत्पात मचाया। दंतैल के बस्ती में घुसने और उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। उत्पाती दंतैल को मशाल व टार्च के सहारे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल ने जंगल की ओर रुख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी काफी दिनों से विचरण कर रहे हैं। यह हाथी शांत थे लेकिन पिछले चार दिनों से उनका उत्पात बढ़ गया है। हाथियों ने क्षेत्र में 08 से अधिक घरों को ढहाकर ग्रामीणों को बेघर कर दिया है। उत्पात से क्षेत्रवासी सहमें हुए हैं और रतजगा करने को हैं मजबूर । इधर कोरबा वन मंडल के बालको व पसरखेत रेंज की सीमा पर 18 हाथी लगातार दूसरे दिन जमे रहे। उत्पात की संभावना को देखते हुए दोनों ही रेंज के अधिकारी व कर्मचारी हाथियों की लगातार निगरानी रख रहे है।

Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply