सूरजपुर,@लव,सेक्स और धोखा सनसनीखेज मामला आया सामने

Share


युवक ने लड़की से शादी करने के 15 दिनों बाद उसे छोड़ कर भाग खड़ा हुआ

  • संवाददाता –
    सूरजपुर,05 मई 2023 (घटती-घटना)।
    लव, सेक्स और धोखा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने एक लड़की से शादी करने के 15 दिनों बाद उसे तन्हा छोड़ कर भाग खड़ा हुआ, जब पीडि़त लड़की गुहार लेकर पुलिस वाले के पास पहुंची तो पुलिसवाले भी उस पीडि़ता के प्रति सहानुभूति जताने की बजाय उसके साथ ऑफिस ऑफिस खेलने लगे, आखिरकार आईजी सरगुजा के आदेश के बाद आरोपी युवक के खिलाफ द्घ.द्ब.ह्म्. तो दर्ज हो गया लेकिन मामला दर्ज होने के 18 दिन बाद बीत जाने के बाद भी अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, वहीं पीडि़ता और उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा उन पर आरोपी से समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर जिले के रामानुज नगर थाना क्षेत्र का है,जहां आरोपी पिंटू की की मोबाइल की दुकान में पीडि़त लड़की अपना मोबाइल ठीक कराने गई थी, इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और लड़की ने अपना मोबाइल नंबर आरोपी को दे दिया, जिसके बाद आरोपी और पीडि़त के बीच मोबाइल पर बात करने के दौरान इनका प्यार परवान चढ़ा, आखिरकार दोनों ने एक होने का फैसला किया और दोनों ने भाग कर शादी कर ली, शादी के बाद दोनों आरोपी के घर में खुशी-खुशी रह रहे थे, लगभग 15 दिनों बाद आरोपी पिंटू और उसके परिजन पीडि़त के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिए, जिसके बाद पीडि़ता रामानुज नगर थाने पहुंची लेकिन वहां पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करने की बजाय यह बोलकर थाने से भगा दिया गया कि घटनास्थल कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र में आता है तो वहां जाकर मामला दर्ज कराओ, जब पीडि़त और उसके परिजन पटना थाने पहुंचते हैं तो वहां से भी इन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि घटनास्थल रामानुज नगर थाना है इसलिए मामला वहां दर्ज होगा, कई दिनों तक दोनों थानों के चक्कर लगाने के बाद आखिरकार पीडि़त और उसके परिजनों ने आईजी सरगुजा से इसकी शिकायत की, इनकी शिकायत के आधार पर आईजी सरगुजा ने पटना थाना को निर्देशित किया कि जीरो में मामला दर्ज कर रामानुज नगर थाने भेजा जाए, 15 अप्रैल रामानुज नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कर ली गई लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, पीडि़त और उसके परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाना चाहते हैं इसलिए हुए उन लोगों पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं, वही इस पूरे मामले में पुलिस ने चुप्पी साध रखी है थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक कोई भी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस कार्यवाही करने की बजाय मीडिया से मुंह छुपाते क्यों फिर रही है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply