- संवाददाता –
अम्बिकापुर,04 मई 2023 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर स्थित किराए के मकान में 3 मई की शाम एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना युवक के मामा ने थाने में दी। मामा किराए के मकान में रहता था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दीवार पर ‘जाओ मेरी जान, अब कभी लौटकर नहीं आऊंगा, बस खुश रहना’ लिखा हुआ मिला। इससे मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भागवतपुर निवासी जीतन बघेल 32 वर्ष डेढ़ वर्ष से अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर में दुलाल मंडल के किराए के मकान में रहता था। सप्ताहभर पूर्व वह अपने घर गया था। इस दौरान उसके रिश्ते में लगने वाला भांजा जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरडीह निवासी 22 वर्षीय पंकज टोप्पो पिता प्रेमसाय भागवतपुर पहुंचा। यहां से दोनों मामा-भांजा 5 दिन पूर्व मजदूरी करने अंबिकापुर आ गए। 3 दिन मजदूरी करने के बाद जीतन 1 मई को ग्राम सरडीह में शादी में शामिल होने चला गया। 3 मई की शाम करीब 5 बजे वह अपनी पत्नी बसंती के साथ सुभाषनगर स्थित किराए के मकान में पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद था। आवाज देने और मोबाइल पर कॉल करने के बाद भी भांजे पंकज ने दरवाजा नहीं खोला तो इसकी सूचना उसने मकान मालिक को दी। जब दरवाजा तोडक¸र देखा गया तो पंकज का शव साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। भांजे को फांसी पर लटका देख जीतन गांधीनगर थाने पहुंचा और मामले की सूचना दी। पुलिस जब किराए के मकान में पहुंची तो जांच में दीवार पर ‘जाओ मेरी जान, लौटकर नहीं आऊंगा, बस खुश रहना’, लिखा मिला। प्रथमदृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होने के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए भेजा। पीएम पश्चात 4 मई को पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जब किराए के कमरे में पहुंची तो छत की लकड़ी के सहारे जींस व नेवार भी लटका हुआ था। जबकि साड़ी में पंकज का शव लटका था। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि पहले उसने जींस व नेवार के सहारे फांसी लगाने की कोशिश की होगी। फांसी लगाने उसने तीसरी बार उसने साड़ी का सहारा लिया होगा।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …