अंबिकापुर@अंबिकापुर के घड़ी चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने किया पुतला दहन

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,04 मई 2023 (घटती-घटना)।
    कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंगदल को बैन करने की बात पर देशभर मे आक्रोश व्याप्त है उसी सन्दर्भ मे कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छाीसगढ़ मे बजरंग दल को बैन करने का बयान जारी किया.उसी तर्ाम्या मे सरगुजा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने भूपेश बघेल का पुतला जलाया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।पुतला दहन के दौरान पुलिस कर्मियों व कार्यकर्ताओ के बिच जमकर झूमाझटकी देखने को मिली।युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया की बजरंग दल बैन करने के विरोध मे आज प्रदेश आह्वाहन पर युवा मोर्चा के द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम घड़ी चौक मे किया गया। भाजयुमो सरगुजा ने कांग्रेस किं तुलना रावण से करते हुए कहा की सतयुग मे रावण ने हनुमान जी की पूँछ पर आग लगायी थी उसके बाद उसका विनाश हो गया।अब कांग्रेस पार्टी बजरंग दल पर बैन लगाकर ऐसा कर रही है।छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रावण जैसा अहंकार रखेगे तो निश्चित रूप से साा की कुर्सी दिया फेक दिया जायेगा।कोंग्रेस के इस घृणित मानसिकता के विरोध मे युवा मोर्चा लगातार आंदोलन करती रहेगी। इस कार्यक्रम मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिरुद्ध मिश्र, मनीष दुबे,जिला उपाध्यक्ष विकास शुक्ल (चंदन), जिलामंत्री वीर सोनी,गोलू यादव,छोटू गुप्ता, दिव्यांशु केशरी,मारकंडेय तिवारी,वेदांत तिवारी, अनुराग शुक्ल, दीपक यादव, रोहित कुशवाहा, श्रीधर केशरी,अभिनन्दन सिंह,भोलू सिंह सेंगर,प्रिंस चौबे, रोहन श्रीवास्तव, ऋषभ राय,अयोध्या प्रजापति, स्वस्तिक सिंह, प्रेम दास महत,बालेश्वर सोनी, सौरभ विश्वकर्मा, शिवा तिवारी,आदित्य केशरी, हिमांशु दुबे आदि उपस्थित रहे।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply