-संवाददाता –
एमसीबी,मनेंद्रगढ़ 03 मई 2023 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार पूर्व में चुनाव घोषणा पत्र में युवा शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए देने की घोषणा पत्र जारी किया अब वर्तमान में निम्नलिखित बात कर शिक्षित युवा बेरोजगारों को यह बात प्रेस मीडिया में जारी करके युवाओं को गुमराह करने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, मापदंड एवं शर्तें जारी पात्रता की शर्तें जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत, आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हायर सेकंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता में रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है। इस संबंध में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड एवं शर्तों के अनुसार बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है।
पात्रता की शर्तें
शिक्षित बेरोजगारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। वह मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकंडरी (12वीं) उत्तीर्ण हो। वह जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हायर सेकंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। छत्तीसगढ़ राज्य शासन के शर्तों का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विरोध करते हुए मांग करती है हर गरीब परिवार में युवा शिक्षित बेरोजगार हैं उन सब को भी बेरोजगारी भत्तों का लाभ मिलना चाहिए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …