- संवाददाता –
सूरजपुर,03 मई 2023 (घटती-घटना)। आपको बता दें कि प्रदेश की भूपेश सरकार प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रदेश के कई जिलों पर गुणवाा युक्त इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल खोलकर ग्रामीण एवं शहरी मध्यवर्गीय गरीब परिवार के बच्चों गुणवाा युक्त निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया है जिससे बच्चे आगे चलकर अपना भविष्य निखार सके द्य उनके इस कदम से यह देखने को मिल रहा है की
अंबिकापुर सरगुजा जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश हेतु 15 दिन बीत गए हैं आज भी जिले के सभी विद्यालयों में आवेदन हेतु अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। इस बार ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से फॉर्म भरा जा रहा है। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय केशवपुर के प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभिभावकों से अपील कर कहा है कि ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट निकाल कर सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ विद्यालय में नियत तिथि 5 मई तक जमा करें। ताकि उनके फॉर्म का परीक्षण कर कमियों का निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि अभी तक विद्यालय में ऑफलाइन से 560 आवेदन तथा ऑनलाइन से 111 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सिर्फ कक्षा पहली में ही आवेदनों की संख्या 190 से अधिक है। उन्होंने प्रवेश हेतु आवेदनों की संख्या को देखते हुए अनुमान लगाया कि राज्य के निर्देशानुसार लॉटरी द्वारा चयन प्रक्रिया का पालन करना होगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …