अंबिकापुर@समिति से धान गबन के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भेजा जेल

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,03 मई 2023(घटती-घटना)।
    धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में समिति प्रभरी अन्य द्वारा 1550 कि्ंवटल धान समिति से गबन किया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लखनपर प्रभारी कमल नयन पांडेय ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि धान खरीदी उपकेन्द्र पुहपुटरा में समिति प्रभारी संजय राजवाड़े, देवरूप राजवाड़े एवं अन्य व्यक्ति द्वारा धान खरीदी में अनियमितता बरतते हुए 1550 मि्ंटल धान कुल कीमत 31 लाख 62 हजार समिति से गबन किया गया था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद पूर्व में आरोपी संजय राजवाड़े को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था। वहीं इस मामले में दूसरे आरोपी देवरूप राजवाड़े साकिन पीपरखर लखनपुर की भी बुधवार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने देवरूप राजवाड़े के कजे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं 2 नग चेक बरामद किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता,प्रधान आरक्षक अनिल कामरे आरक्षक देवेंद्र सिंह, ज्ञान तिग्गा एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply