नई दिल्ली@क्या प्रफुल्ल पटेल बनेंगे शरद पवार की जगह एनसीपी अध्यक्ष?

Share


शरद पवार के ऐलान के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि अब पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा?
नई दिल्ली,03 मई 2023 (ए)।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद को छोड़ने की घोषणा के बाद शरद पवार को मनाने का प्रयास जारी है। मंगलवार को शरद पवार ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उनके इस फैसले से हर लोग हैरान रह गया था। अब 5 मई या 6 मई को एक समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें लिया गया फैसला स्वीकार्य होगा।
शरद पवार के ऐलान के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि अब पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इस बीच एनसीपी के वाइस प्रेसिडेंट प्रफुल्ल पटेल ने खुद को इससे अलग कर लिया है। एनसीपी उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मुझे अध्यक्ष बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
प्रफुल्ल पटेल ने दिया ये बयान
नए एनसीपी चीफ की रेस से खुद को बाहर करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, जब तक पवार साहब के इस्तीफे पर अंतिम निर्णय नहीं होता, तब तक एनसीपी के नए चीफ को लेकर सवाल ही नहीं पैदा होता। व्यक्तिगत रूप से मैं इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार नहीं हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं पहले से ही पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं,यह एक शानदार पद है। मुझ पर पहले से ही काफी जिम्मेदारियां हैं, इसलिए मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
पार्टी की आंतरिक राजनीति बनी वजह?
वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या शरद पवार ने पार्टी की आंतरिक राजनीति के कारण एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की, जिस पर एनसीपी नेता ने कहा,पार्टी एकजुट है। पवार साहब के नेतृत्व में सभी एक साथ खड़े हैं। एनसीपी, एक पार्टी के रूप में, एकजुट रहेंगे। कोई गुट सामने नहीं आएगा।
इसके बाद एनसीपी अध्यक्ष के पद पर फैसला करने के लिए गठित पार्टी की समिति पर उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अगर उस समिति की बैठक बुलाने की जरूरत पड़ी तो हम आपको बताएंगे।
अचानक से इस्तीफे का ऐलान
आपको बता दें कि एक दिन पहले २ मई को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। शरद पवार के इस बयान के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग हंगामा करते हुए इस्तीफा वापस लेने की मांग करने लगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply