कोरबा@भाजपा नेताओं ने बालको प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,02 मई 2023 (घटती-घटना)।
    भारतीय जनता पार्टी कोरबा भारत एल्युमिनियम कंपनी बालकों की तानाशाही की खिलाफत करने को उतारू हो गया है दरअसल विगत कुछ वर्षों से बालकों में रहने वाले लोगों को प्रबंधन के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों ने कई बार प्रबंधन को अपनी समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण करवाना चाहा । लेकिन बालको प्रबंधन द्वारा समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते स्थानीय लोगों ने आंदोलन करने का विचार किया है जिस पर भाजपा का भी साथ मिल गया है। भाजपाइयों ने साफ शदों में कहा है कि बालको प्रबंधन जगह जगह राख न फेंके, साथ ही राख के निष्पादन को लेकर जो नियम कायदे बनाए गए हैं उन पर अमल करें।रोजगार के मामले में स्थानीय लोगों को तवज्जो दी जाए। साथ ही ठेकेदारों को प्रोजेक्ट एवं संयंत्रों में स्थानीयता के आधार पर प्राथमिकता दी जाए । कोरोना काल में जो इंक्रीमेंट और एरियर का भुगतान नहीं किया गया है उसे जल्द से जल्द किया जाए। इसके साथ ही मंगल भवन का जीर्णोद्धार कर पुनः कर्मचारियों को उपलध कराया जाए अनुकंपा नियुक्ति देकर बालकों कर्मचारियों के परिजनों को भी कुछ राहत प्रदान की जाए। भाजपाइयों ने स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करने की मांग बालको प्रबंधन से की है। मांग पर जल्द क्रियान्वयन नहीं होने पर बालको संयंत्र के मुख्य द्वार पर तालाबंदी, आर्थिक नाकेबंदी एवं उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है और साथ ही यह भी कहा है कि इन सब की जिम्मेदारी बालको प्रबंधन की होगी।आपको बता दे की पूर्व में बीजेपी ने बालको को इन विषयों के बारे में जानकारी दी थी।

Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply