श्रीनगर @आतंकी साजिश मामले में एनआईए का बड़ा एक्शन

Share


जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर की छापेमारी
श्रीनगर ,02 मई2023(ए)।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की। एनआईए सूत्रों ने बताया कि छापेमारी आतंकवाद से जुड़े एक मामले में चल रही जांच का हिस्सा है।
ये छापे घाटी में अवंतीपोरा, पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर जिले में और जम्मू संभाग के पुंछ और जम्मू जिलों में भी चल रहे हैं।
सूत्रों ने कहा, ये छापे आतंकवाद से जुड़े एक मामले में चल रही जांच का हिस्सा हैं।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply