कोरबा@साय का भाजपा तो कांग्रेस में सिंह देव का पुछ नहींःविनोद सिन्हा

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा, 01 मई 2023 (घटती-घटना)।
    सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि भाजपा के आदिवासी नेता नंदकुमार साय भाजपा से इस्तीफा दे दिया हैं,इस्तीफे में लिखे गए पत्र के अनुसार भाजपा में नंदकुमार साय का पुछ -परख नहीं होने के चलते भाजपा छोड़ रहे हैं आज उन्होंने छाीसगढ़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है छाीसगढ़ प्रदेश कांग्रेश नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने से भारी खुशी और उत्साह के साथ स्वागत कर रही है लेकिन सिन्हा ने आगे बताया कि 2017 में छाीसगढ़ में टी एस सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेस को साा में लाने के लिए जिले,कस्बों में सिंह देव ने भारी परिश्रम कर चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया जिसमें छाीसगढ़ वासियों को लुभावने चुनावी घोषणा पत्र के जरिए साा में आ गए लेकर टी एससिंह देव को क्या पता था कि वह छाीसगढ़ का मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे आनंदतोगत्वा टी एस सिंह देव सहित उनके समर्थकों की पूछ परख तो दूर कांग्रेस ने नौकरशाहों के शिकंजे में जकर दिया है ताकि वह भविष्य में चुनाव जीत कर हमें चुनौती ना दे क्या उसी कांग्रेस में नंदकुमार साय पूछ -परख के लिए शामिल हुए हैं?
    सिन्हा ने आगे बताया कि जिस तरह से गुजरात में साा पर काबिज रहे शंकर सिंह बघेला ने भाजपा से बगावत कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था जब कांग्रेस ने पूछ-परख बंद कर दी तो बघेला जी का राजनीतिक सफर गुजरात में शून्य हो गई इसी तर्ज पर भाजपा नेता नंदकुमार साय का भी भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगी।
    राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की यह कविता चरितार्थ हो रही है जिसमें उन्होंने कहा है कि
    क्षमा शोभती उस भुजंग को
    जिसके पास गरल हो
    उसको क्या जो दंतहीन
    विषरहित, विनीत, सरल हो
    इस तरह अब नंदकुमार साय के भविष्य पर विराम लगता दिखाई दे रहा ।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply