अंबिकापुर@एटीएम बदल कर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,

Share


25 से ज्यादा घटनाओं को दिया था अंजाम

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,01 मई 2023 (घटती-घटना)। एटीएम से रुपए निकालने के दौरान लोगों की मदद करने के बाहने एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी झारखंड के रांची का रहने वाला है जबकि इसका सहयोगी जशपुर का रहने वाला है। मुख्य आरोपी अपने सहयोगी के साथ कार से अंबिकापुर आता था और एटीएम बूथों पर जाकर भोले-भाले आमनागरिकों को सहायता करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए आहरित कर लेता था। मुख्य आरोपी आदतन बदमाश है। वह दिल्ली जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा था। वर्ष 2019 में पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था और एटीएम टेंपरिंग कर धोखधड़ी करने का काम कर रहा था। दिल्ली पुलिस इस पर दस हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।
    इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि थाना कोतवाली, मणिपुर, बतौली में अलग-अलग लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकाले जाने का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था। सीसीटपीवी फुटेज व साइबर सेल सेर प्राप्त आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम रांची झारखंड के लिए रवाना हुई थी। ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत संयुक्त टीम द्वारा एटीएम अदला बदली करने के मामले में शातिर आरोपी मुकेश कुमार सोनी निवासी धुर्वा, रांची, झारखण्ड के ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश की जानकारी लगते ही आरोपी ट्रक से लिफ्ट लेकर बिहार की ओर भाग रहा था। जो संयुक्त पुलिस टीम की सतर्कता एवं सजगता से आरोपी का लगभग 200 किमी पीछा कर घेराबंदी कर छतरपुर झारखण्ड से पकडऩे में सफलता मिली है। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वह अपने एक सहयोगी जशपुर बगीचा निवासी सुनील दास के साथ रांची से कार के माध्यम से अम्बिकापुर आकर एटीएम बूथों पर जाकर भोले-भाले आमनागरिकों को सहायता करने के नाम पर एटीएम की अदला बदली कर ठगी करने की बात स्वीकार किया है। मुख्य आरोपी मुकेश के निशानदेही पर इसके सहयोगी सुनील दास को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश सोनी काफी शातिर एवं आदतन अदमाश है। इस पर दिल्ली में एक कॉन्ट्रैक्ट की हत्या के मामले में दिल्ली जेल में 6 साल से निरुद्ध था वर्ष 2019 में पेरोल मिलने के बाद वह फरार हो गया था। वहीं दिल्ली पुलिस इस पर 10 हजार का का नकद इनाम रखा था। फरारी के पश्चात आरोपी इधर लगातार ठगी की घटना को अंजामा दे रहा था। वहीं वर्ष 2012 में आरोपी द्वारा अपने घर में नक्सली को शरण देने का भी अपराध है। वह रांची जेल से 4 माह की सजा काट चुका है। एसपी ने बताया कि ये आरोपी सरगुजा संभाग में 25 से ज्यदा एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी कर चुके हैं। वहीं सरगुजा में 5 घटना को अंजाम दिए हैं। आरोपी अंबिकापुर आते थे और होटल में रूकते थे। इसके बाद दिन में घूम-घूमकर गार्ड रहित एटीएम सेंटर को चिन्हित करते थे और जिस समय टीएम के अंदर कम लोग रहते थे ये प्रवेश करते थे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहयोग करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और चोरी से इनका पीन भी देख लेते थे। इसके बाद ये दूसरे एटीएम पर जाकर रुएप निकाल लेते थे। पुलिस ने इनके कजे से घटना में प्रयुक्त कार, 1 मोटरसाइकिल, 32 नग एटीएम कार्ड, 4 नग मोबाइल, 1 जियो वाइफाइ आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाईकर जेल दाखिल कर दिया है।
    ये लोग हुए थे ठगी के शिकार
    शहर के मिशन चौक निवासी प्रेमाकांत बघेल 24 नवंबर 2022 को चोपड़ापारा एटीएम में रुपए निकालने गई थी। इस दौरान कार्ड बदल कर इनके खाते से 80 हजार की रुपए निकाल लिए गए थे। बतौली थाना क्षेत्र निवासी मुनेश्वरी बाई से भी एटीएम कार्ड बदल कर और पीन चोरी कर 25 फरवरी को 65 हजार का आहरण कर लिया गया था। 19 अगस्त को प्रेमनगर क्षेत्र में कीर्ति टोपे से 30 हजार 500 व 27 फरवरी 2023 को किरण तिर्की निवासी नमनाकला का एटीएम कार्ड बदल कर 10 हजार रुपए की धोखधड़ी किया गया था। पीडि़तों ने थाना कोतवाली, मणिपुर, बतौली में अपराध दर्ज कराया था।
    आरोपी 50 लाख की लागत से बनवा रहा था घर
    मुख्य आरोपी मुकेश लोगों से धोखाधड़ी कर रांची में 50 लाख कर घर बनवा रहा था। धोखाधड़ी का काम करने में असानी हो इस लिए वह पत्नी को अलग किराए में रांची में ही रखा था और स्वयं भी अलग किराए के घर में रहता था। धोखाधड़ी का पैसा के लिए पत्नी क बैंक खाते का उपयाग करता था।
    कार्रवाई में ये रहे शामिल
    थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे,थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, पन्नालाल,महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक संजीव चौबे, सत्येंद्र दुबे, रुपेश महंत, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, मनीष सिंह, वीरेंदर पैकरा, रमेश प्रसाद शामिल रहे। वहीं एसपी ने टीम को 5 हजार रुपए नकदी व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है।

एटीएम बदल कर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,
25 से ज्यादा घटनाओं को दिया था अंजाम

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,०१ मई 2023 (घटती-घटना)।एटीएम से रुपए निकालने के दौरान लोगों की मदद करने के बाहने एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी झारखंड के रांची का रहने वाला है जबकि इसका सहयोगी जशपुर का रहने वाला है। मुख्य आरोपी अपने सहयोगी के साथ कार से अंबिकापुर आता था और एटीएम बूथों पर जाकर भोले-भाले आमनागरिकों को सहायता करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए आहरित कर लेता था। मुख्य आरोपी आदतन बदमाश है। वह दिल्ली जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा था। वर्ष 2019 में पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था और एटीएम टेंपरिंग कर धोखधड़ी करने का काम कर रहा था। दिल्ली पुलिस इस पर दस हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।
    इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि थाना कोतवाली, मणिपुर, बतौली में अलग-अलग लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकाले जाने का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था। सीसीटपीवी फुटेज व साइबर सेल सेर प्राप्त आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम रांची झारखंड के लिए रवाना हुई थी। ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत संयुक्त टीम द्वारा एटीएम अदला बदली करने के मामले में शातिर आरोपी मुकेश कुमार सोनी निवासी धुर्वा, रांची, झारखण्ड के ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश की जानकारी लगते ही आरोपी ट्रक से लिफ्ट लेकर बिहार की ओर भाग रहा था। जो संयुक्त पुलिस टीम की सतर्कता एवं सजगता से आरोपी का लगभग 200 किमी पीछा कर घेराबंदी कर छतरपुर झारखण्ड से पकडऩे में सफलता मिली है। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वह अपने एक सहयोगी जशपुर बगीचा निवासी सुनील दास के साथ रांची से कार के माध्यम से अम्बिकापुर आकर एटीएम बूथों पर जाकर भोले-भाले आमनागरिकों को सहायता करने के नाम पर एटीएम की अदला बदली कर ठगी करने की बात स्वीकार किया है। मुख्य आरोपी मुकेश के निशानदेही पर इसके सहयोगी सुनील दास को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश सोनी काफी शातिर एवं आदतन अदमाश है। इस पर दिल्ली में एक कॉन्ट्रैक्ट की हत्या के मामले में दिल्ली जेल में 6 साल से निरुद्ध था वर्ष 2019 में पेरोल मिलने के बाद वह फरार हो गया था। वहीं दिल्ली पुलिस इस पर 10 हजार का का नकद इनाम रखा था। फरारी के पश्चात आरोपी इधर लगातार ठगी की घटना को अंजामा दे रहा था। वहीं वर्ष 2012 में आरोपी द्वारा अपने घर में नक्सली को शरण देने का भी अपराध है। वह रांची जेल से 4 माह की सजा काट चुका है। एसपी ने बताया कि ये आरोपी सरगुजा संभाग में 25 से ज्यदा एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी कर चुके हैं। वहीं सरगुजा में 5 घटना को अंजाम दिए हैं। आरोपी अंबिकापुर आते थे और होटल में रूकते थे। इसके बाद दिन में घूम-घूमकर गार्ड रहित एटीएम सेंटर को चिन्हित करते थे और जिस समय टीएम के अंदर कम लोग रहते थे ये प्रवेश करते थे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहयोग करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और चोरी से इनका पीन भी देख लेते थे। इसके बाद ये दूसरे एटीएम पर जाकर रुएप निकाल लेते थे। पुलिस ने इनके कजे से घटना में प्रयुक्त कार, 1 मोटरसाइकिल, 32 नग एटीएम कार्ड, 4 नग मोबाइल, 1 जियो वाइफाइ आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाईकर जेल दाखिल कर दिया है।
    ये लोग हुए थे ठगी के शिकार
    शहर के मिशन चौक निवासी प्रेमाकांत बघेल 24 नवंबर 2022 को चोपड़ापारा एटीएम में रुपए निकालने गई थी। इस दौरान कार्ड बदल कर इनके खाते से 80 हजार की रुपए निकाल लिए गए थे। बतौली थाना क्षेत्र निवासी मुनेश्वरी बाई से भी एटीएम कार्ड बदल कर और पीन चोरी कर 25 फरवरी को 65 हजार का आहरण कर लिया गया था। 19 अगस्त को प्रेमनगर क्षेत्र में कीर्ति टोपे से 30 हजार 500 व 27 फरवरी 2023 को किरण तिर्की निवासी नमनाकला का एटीएम कार्ड बदल कर 10 हजार रुपए की धोखधड़ी किया गया था। पीडि़तों ने थाना कोतवाली, मणिपुर, बतौली में अपराध दर्ज कराया था।
    आरोपी 50 लाख की लागत से बनवा रहा था घर
    मुख्य आरोपी मुकेश लोगों से धोखाधड़ी कर रांची में 50 लाख कर घर बनवा रहा था। धोखाधड़ी का काम करने में असानी हो इस लिए वह पत्नी को अलग किराए में रांची में ही रखा था और स्वयं भी अलग किराए के घर में रहता था। धोखाधड़ी का पैसा के लिए पत्नी क बैंक खाते का उपयाग करता था।
    कार्रवाई में ये रहे शामिल
    थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे,थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, पन्नालाल,महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक संजीव चौबे, सत्येंद्र दुबे, रुपेश महंत, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, मनीष सिंह, वीरेंदर पैकरा, रमेश प्रसाद शामिल रहे। वहीं एसपी ने टीम को 5 हजार रुपए नकदी व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है।

एटीएम बदल कर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,
25 से ज्यादा घटनाओं को दिया था अंजाम

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,०१ मई 2023 (घटती-घटना)।एटीएम से रुपए निकालने के दौरान लोगों की मदद करने के बाहने एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी झारखंड के रांची का रहने वाला है जबकि इसका सहयोगी जशपुर का रहने वाला है। मुख्य आरोपी अपने सहयोगी के साथ कार से अंबिकापुर आता था और एटीएम बूथों पर जाकर भोले-भाले आमनागरिकों को सहायता करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए आहरित कर लेता था। मुख्य आरोपी आदतन बदमाश है। वह दिल्ली जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा था। वर्ष 2019 में पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था और एटीएम टेंपरिंग कर धोखधड़ी करने का काम कर रहा था। दिल्ली पुलिस इस पर दस हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।
    इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि थाना कोतवाली, मणिपुर, बतौली में अलग-अलग लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकाले जाने का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था। सीसीटपीवी फुटेज व साइबर सेल सेर प्राप्त आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम रांची झारखंड के लिए रवाना हुई थी। ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत संयुक्त टीम द्वारा एटीएम अदला बदली करने के मामले में शातिर आरोपी मुकेश कुमार सोनी निवासी धुर्वा, रांची, झारखण्ड के ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश की जानकारी लगते ही आरोपी ट्रक से लिफ्ट लेकर बिहार की ओर भाग रहा था। जो संयुक्त पुलिस टीम की सतर्कता एवं सजगता से आरोपी का लगभग 200 किमी पीछा कर घेराबंदी कर छतरपुर झारखण्ड से पकडऩे में सफलता मिली है। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वह अपने एक सहयोगी जशपुर बगीचा निवासी सुनील दास के साथ रांची से कार के माध्यम से अम्बिकापुर आकर एटीएम बूथों पर जाकर भोले-भाले आमनागरिकों को सहायता करने के नाम पर एटीएम की अदला बदली कर ठगी करने की बात स्वीकार किया है। मुख्य आरोपी मुकेश के निशानदेही पर इसके सहयोगी सुनील दास को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश सोनी काफी शातिर एवं आदतन अदमाश है। इस पर दिल्ली में एक कॉन्ट्रैक्ट की हत्या के मामले में दिल्ली जेल में 6 साल से निरुद्ध था वर्ष 2019 में पेरोल मिलने के बाद वह फरार हो गया था। वहीं दिल्ली पुलिस इस पर 10 हजार का का नकद इनाम रखा था। फरारी के पश्चात आरोपी इधर लगातार ठगी की घटना को अंजामा दे रहा था। वहीं वर्ष 2012 में आरोपी द्वारा अपने घर में नक्सली को शरण देने का भी अपराध है। वह रांची जेल से 4 माह की सजा काट चुका है। एसपी ने बताया कि ये आरोपी सरगुजा संभाग में 25 से ज्यदा एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी कर चुके हैं। वहीं सरगुजा में 5 घटना को अंजाम दिए हैं। आरोपी अंबिकापुर आते थे और होटल में रूकते थे। इसके बाद दिन में घूम-घूमकर गार्ड रहित एटीएम सेंटर को चिन्हित करते थे और जिस समय टीएम के अंदर कम लोग रहते थे ये प्रवेश करते थे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहयोग करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और चोरी से इनका पीन भी देख लेते थे। इसके बाद ये दूसरे एटीएम पर जाकर रुएप निकाल लेते थे। पुलिस ने इनके कजे से घटना में प्रयुक्त कार, 1 मोटरसाइकिल, 32 नग एटीएम कार्ड, 4 नग मोबाइल, 1 जियो वाइफाइ आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाईकर जेल दाखिल कर दिया है।
    ये लोग हुए थे ठगी के शिकार
    शहर के मिशन चौक निवासी प्रेमाकांत बघेल 24 नवंबर 2022 को चोपड़ापारा एटीएम में रुपए निकालने गई थी। इस दौरान कार्ड बदल कर इनके खाते से 80 हजार की रुपए निकाल लिए गए थे। बतौली थाना क्षेत्र निवासी मुनेश्वरी बाई से भी एटीएम कार्ड बदल कर और पीन चोरी कर 25 फरवरी को 65 हजार का आहरण कर लिया गया था। 19 अगस्त को प्रेमनगर क्षेत्र में कीर्ति टोपे से 30 हजार 500 व 27 फरवरी 2023 को किरण तिर्की निवासी नमनाकला का एटीएम कार्ड बदल कर 10 हजार रुपए की धोखधड़ी किया गया था। पीडि़तों ने थाना कोतवाली, मणिपुर, बतौली में अपराध दर्ज कराया था।
    आरोपी 50 लाख की लागत से बनवा रहा था घर
    मुख्य आरोपी मुकेश लोगों से धोखाधड़ी कर रांची में 50 लाख कर घर बनवा रहा था। धोखाधड़ी का काम करने में असानी हो इस लिए वह पत्नी को अलग किराए में रांची में ही रखा था और स्वयं भी अलग किराए के घर में रहता था। धोखाधड़ी का पैसा के लिए पत्नी क बैंक खाते का उपयाग करता था।
    कार्रवाई में ये रहे शामिल
    थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे,थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, पन्नालाल,महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक संजीव चौबे, सत्येंद्र दुबे, रुपेश महंत, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, मनीष सिंह, वीरेंदर पैकरा, रमेश प्रसाद शामिल रहे। वहीं एसपी ने टीम को 5 हजार रुपए नकदी व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है।

एटीएम बदल कर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,
25 से ज्यादा घटनाओं को दिया था अंजाम

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,01 मई 2023 (घटती-घटना)
    ।एटीएम से रुपए निकालने के दौरान लोगों की मदद करने के बाहने एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी झारखंड के रांची का रहने वाला है जबकि इसका सहयोगी जशपुर का रहने वाला है। मुख्य आरोपी अपने सहयोगी के साथ कार से अंबिकापुर आता था और एटीएम बूथों पर जाकर भोले-भाले आमनागरिकों को सहायता करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए आहरित कर लेता था। मुख्य आरोपी आदतन बदमाश है। वह दिल्ली जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा था। वर्ष 2019 में पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था और एटीएम टेंपरिंग कर धोखधड़ी करने का काम कर रहा था। दिल्ली पुलिस इस पर दस हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।
    इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि थाना कोतवाली, मणिपुर, बतौली में अलग-अलग लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर रुपए निकाले जाने का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था। सीसीटपीवी फुटेज व साइबर सेल सेर प्राप्त आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम रांची झारखंड के लिए रवाना हुई थी। ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत संयुक्त टीम द्वारा एटीएम अदला बदली करने के मामले में शातिर आरोपी मुकेश कुमार सोनी निवासी धुर्वा, रांची, झारखण्ड के ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश की जानकारी लगते ही आरोपी ट्रक से लिफ्ट लेकर बिहार की ओर भाग रहा था। जो संयुक्त पुलिस टीम की सतर्कता एवं सजगता से आरोपी का लगभग 200 किमी पीछा कर घेराबंदी कर छतरपुर झारखण्ड से पकडऩे में सफलता मिली है। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वह अपने एक सहयोगी जशपुर बगीचा निवासी सुनील दास के साथ रांची से कार के माध्यम से अम्बिकापुर आकर एटीएम बूथों पर जाकर भोले-भाले आमनागरिकों को सहायता करने के नाम पर एटीएम की अदला बदली कर ठगी करने की बात स्वीकार किया है। मुख्य आरोपी मुकेश के निशानदेही पर इसके सहयोगी सुनील दास को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश सोनी काफी शातिर एवं आदतन अदमाश है। इस पर दिल्ली में एक कॉन्ट्रैक्ट की हत्या के मामले में दिल्ली जेल में 6 साल से निरुद्ध था वर्ष 2019 में पेरोल मिलने के बाद वह फरार हो गया था। वहीं दिल्ली पुलिस इस पर 10 हजार का का नकद इनाम रखा था। फरारी के पश्चात आरोपी इधर लगातार ठगी की घटना को अंजामा दे रहा था। वहीं वर्ष 2012 में आरोपी द्वारा अपने घर में नक्सली को शरण देने का भी अपराध है। वह रांची जेल से 4 माह की सजा काट चुका है। एसपी ने बताया कि ये आरोपी सरगुजा संभाग में 25 से ज्यदा एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी कर चुके हैं। वहीं सरगुजा में 5 घटना को अंजाम दिए हैं। आरोपी अंबिकापुर आते थे और होटल में रूकते थे। इसके बाद दिन में घूम-घूमकर गार्ड रहित एटीएम सेंटर को चिन्हित करते थे और जिस समय टीएम के अंदर कम लोग रहते थे ये प्रवेश करते थे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहयोग करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और चोरी से इनका पीन भी देख लेते थे। इसके बाद ये दूसरे एटीएम पर जाकर रुएप निकाल लेते थे। पुलिस ने इनके कजे से घटना में प्रयुक्त कार, 1 मोटरसाइकिल, 32 नग एटीएम कार्ड, 4 नग मोबाइल, 1 जियो वाइफाइ आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाईकर जेल दाखिल कर दिया है।
    ये लोग हुए थे ठगी के शिकार
    शहर के मिशन चौक निवासी प्रेमाकांत बघेल 24 नवंबर 2022 को चोपड़ापारा एटीएम में रुपए निकालने गई थी। इस दौरान कार्ड बदल कर इनके खाते से 80 हजार की रुपए निकाल लिए गए थे। बतौली थाना क्षेत्र निवासी मुनेश्वरी बाई से भी एटीएम कार्ड बदल कर और पीन चोरी कर 25 फरवरी को 65 हजार का आहरण कर लिया गया था। 19 अगस्त को प्रेमनगर क्षेत्र में कीर्ति टोपे से 30 हजार 500 व 27 फरवरी 2023 को किरण तिर्की निवासी नमनाकला का एटीएम कार्ड बदल कर 10 हजार रुपए की धोखधड़ी किया गया था। पीडि़तों ने थाना कोतवाली, मणिपुर, बतौली में अपराध दर्ज कराया था।
    आरोपी 50 लाख की लागत से बनवा रहा था घर
    मुख्य आरोपी मुकेश लोगों से धोखाधड़ी कर रांची में 50 लाख कर घर बनवा रहा था। धोखाधड़ी का काम करने में असानी हो इस लिए वह पत्नी को अलग किराए में रांची में ही रखा था और स्वयं भी अलग किराए के घर में रहता था। धोखाधड़ी का पैसा के लिए पत्नी क बैंक खाते का उपयाग करता था।
    कार्रवाई में ये रहे शामिल
    थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे,थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, पन्नालाल,महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक संजीव चौबे, सत्येंद्र दुबे, रुपेश महंत, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, मनीष सिंह, वीरेंदर पैकरा, रमेश प्रसाद शामिल रहे। वहीं एसपी ने टीम को 5 हजार रुपए नकदी व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply