मनेन्द्रगढ़ 18 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड भरतपुर में बाघ के द्वारा एक पçड़या का शिकार होने के कारण, ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। जहां वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के वन परिक्षेत्र कुंवारपुर मे 13 नवंबर 2021 को भोर में 4:00 बजे बाघ के द्वारा पçड़या के शिकार किया गया जिससे पडç¸या की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। क्षेत्र के ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के ग्राम कुदरा के कक्ष क्रमांक पी 1277 मे बाघ द्वारा एक पडç¸या का शिकार कर लिया गया था।भगवानपुर निवासी अमरेश सेन पिता हीरालाल सेन ने परिक्षेत्र कार्यालय कुंवारपुर मे लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बाघ के आ जाने और अपने पçड़या के शिकार की घटना की सूचना दिया। बाघ के आ जने की सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्राअधिकारी के द्वारा सर्किल इंचार्ज मसौरा को जानकारी दिया। इसकी सूचना मिलते ही सर्किल इंचार्ज द्वारा घटना स्थल पहुच कर मृत पçड़या और बाघ के पंजे को ट्रेस किया गया एवम प्रकरण बनाया गया और प्रकरण को कार्यालय में जमा किया गया।वन अमला बाघ के लोकेशन पर नजर बनाये हुए है और ग्रामीणों को जंगल मे नहीं जाने की हिदायत दी जा रही हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …