कोरिया@सहायक आयुक्त पर लगा गंभीर आरोपकिया गया निलंबन,इंजीनियर भी हटाये गए

Share

रवि सिंह-
कोरिया 30 अप्रैल 2023(घटती-घटना)।
कोरिया जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त कार्यालय में मिल रहे शिकायत,मीटिंग में न पहुँचना सहित योजनाओं की सही जानकारी नही देने के मामले को गंभीरता तो देखते हुए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक-डी, इन्द्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर रायपुर द्वारा डी.डी. तिग्गा, सहायक संचालक, प्रभारी सहायक आयुक्त,आदिवासी विकास जिला कोरिया एवं प्रभारी परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना बैकुंठपुर (छग) द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में निरंतर लापरवाही किया जाना, विभागीय समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने, योजनाओं के प्रगति की सही जानकारी का अभाव तथा जिले में योजनाओं की प्रगति संतोषप्रद नहीं होना एवं कार्य की प्रति उदासीनता के फलस्वरूप छ0ग0सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ।निलंबन अवधि में डी.डी. तिग्गा सहायक संचालक, का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर अटल नगर (छ0ग0) निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तो की पात्रता होगी। शिकायत के आधार पर जांच करने के लिए निर्देश जारी किया है।
पिछले लंबे समय से अजाक विभाग काफी चरचा में है। पहले तो पूरे जिले में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर सुर्खियों में आया । वही कार्यं को बिना इंजीनियर के सत्यापन को लेकर भी भुगतान की सुगबुगाहट है वही टेंडर में भी गड़बड़ी की चर्चाएं है जहा टेंडर तारिक निकल जाने के बाद भी कार्य का मिलना व फार्म जमा होने को लेकर विभाग में चल रहे गोलमाल को लेकर सवाल उठना लाजमी हैं। वही पद से हटाने के बाद एक के बाद एक कारनामें खुलकर सामने आ रहे हैं। जिस कारण विभाग में चल रहे विवाद को देखते हुए पदस्थ इंजीनियर अमित चौधरी, उप अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना, बैकुण्ठपुर को उनके विभागीय कार्यों के अतिरिक्त आदिवासी विकास कोरिया के विकास खण्ड सोनहत मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर में चल रहे समस्त विभागीय कार्यों का दायित्व सौंपा गया था। जहा जाच होने तक अमित चौधरी, उप अभियंता, प्र.मं.ग्रा.सड़क योजना बैकुण्ठपुर को उनके मूल पदस्थापना कार्यालय कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला कोरिया हेतु कलेक्टर कोरिया के अनुमोदन से वापस किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply