Breaking News

अंबिकापुर@महाविद्यालय के विद्यार्थियों के भीतर छिपी विविध कलाओं को उभारने का काम करता है फोरम

Share


पीजी कॉलेज में कल्चर एंड क्रिएटिविटी फोरम का शुभारंभ

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,29 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।राजीव गांधी शा स्नात्कोतर महाविद्यालय द्वारा गठित कॉलेज कल्चर एंड क्रिएटिविटी फोरम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रिज्जवान उल्ला ने की। कर्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा प्रशिक्षक के रूप में कलाकार अर्जिता सिन्हा उपस्थित थीं। इस दौरान उन्होंने एक खूबसूरत पेंटिंग बनाकर विद्यार्थियों को कला की बारीकियों से परिचित कराया। उनकी खूबसूरत पेंटिंग ने विद्यार्थियों सहित प्राध्यापकों का मन मोह लिया। उन्होंने आगे कहा कि जो भी विद्यार्थी इस तरह की कलाओं को सीखने के इच्छुक होंगे उन्हें वे समुचित प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। अर्जिता सिन्हा ने इस सम्बन्ध में महाविद्यालय के साथ एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किया है जिसके अनुसार हर बैच में वे पांच चयनित छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। फोरम की संयोजक डॉ. विजयलक्ष्मी शास्त्री ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के भीतर छिपी विविध कलाओं को उभारने के लिए एक मंच प्रदान करना ही इस फोरम का उद्देश्य है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रिज्जवान उल्ला ने कहा कि अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए हमारा महाविद्यालय प्रतिबद्ध है। सभी विद्यार्थी इस फोरम से सम्बंधित जानकारी उन विद्यार्थियों तक भी पहुचाएंगे जो यहां पर उपस्थित नहीं हैं जिससे सभी को इसका समुचित लाभ मिल सके। भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनिल सिन्हा ने कहा कि इस फोरम के माध्यम से महाविद्यालय में सांस्कृतिक नव जीवन की शुरुआत हो रही है। यह फोरम निश्चित रूप से विद्यार्थियों के भीतर सांस्कृतिक चेतना पैदा करने में सहायक होगा। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा कॉलेज कल्चर एंड क्रिएटिविटी फोरम का लोगों का भी जारी किया गया। कार्यक्रम में संयोजक विभाग की अध्यक्ष डॉ. आभा जायसवाल, रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष सरोज तिर्की, संजीव लकडा, डॉ. संगीता पाण्डेय, डॉ. उमेश कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार, सुसन्ना लकड़ा, अनीसा लकड़ा, चेतन कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply