बीजापुर, @ नक्सलियों ने अपहृत सब इंजीनियर को 7 दिनों के बाद किया रिहा

Share


बीजापुर, 17 नवम्बर 2021 (ए)। जिले के गोरना मनकेलि मार्ग से 11 नवम्बर को अपहृत सब इंजीनियर अजय लकड़ा को 07 दिनों तक जंगलों में रखकर नक्सली पूछताछ करते रहे। नक्सलियों ने जंगल में जनअदालत लगाकर 17 नवम्बर को ग्रामीणों की मौजूदगी में अजय लकड़ा की पत्नी अर्पिता और मीडियाकर्मीयों की उपस्थिति में सब इंजीनियर अजय लकड़ा को रिहा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियर की रिहाई के लिए उनकी पत्नी अर्पिता लकड़ा मंगलवार को कुछ पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बीजापुर के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों के ग्राम पेद्दाकोरमा पंहुचकर सभी लोग रात में पेद्दाकोरामा में ही रुक गए। यहां से बुधवार को नक्सलियों के द्वारा निर्धारित की गई जनअदालत के स्थल जंगल के बीच में ले जाया गया जहां से अपहृत सब इंजीनियर अजय लकड़ा को रिहा कर दिया है। गौरतलब है कि इंजीनियर को नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से बेहद करीब मनकेली के पास से अपहरण कर लिया था। इंजीनियर के अपहरण के बाद से ही लगातार उनकी पत्नि के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानिय मीडियाकर्मीयों के द्वारा रिहाई के लिए प्रयास किये जाते रहे हैं। विभाग ने इंजीनियर के अपहरण की थाने में लिखित शिकायत तक नहीं की थी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply