अंबिकापुर@प्राकृतिक सुंदरता के साथ आम आदमी के बजट में महेश्वर रिद्धि-सिद्धि वैली सरगवां द पैलेस रिसॉर्ट शुरू

Share

अंबिकापुर,28 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। महेश्वर रिद्धि-सिद्धि वैली सरगवां द पैलेस रिसॉर्ट प्राकृतिक सुंदरता के साथ आम आदमी के बजट में लोगों को घर से बाहर राजसी ठाटबाट जैसी सुविधा देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके पट आज 27 अप्रैल से आम लोगों के लिए खुल चुके हैं और इसका विधिवत शुभारंभ 30 अप्रैल को सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव करेंगे। सरगुजा संभाग मुख्यालय में नई सोच के साथ इस अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इस रिसॉर्ट की नींव रखी है। विन्ध्येश्वर शरण सिंहदेव (रिंकी बाबा) और उनकी धर्मपत्नी कुमकुम शरण सिंहदेव ने इस रिसॉर्ट की खासियत यह है कि यहां प्रवेश करते ही लोगों को राजसी माहौल का एहसास होगा। अपने तरह के इस अनूठे और नए रिसॉर्ट में बैंकवेट हॉल, पार्टी लॉन, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 42 कमरे, निजी कॉटेज, एनेक्स क्लब जैसी सुविधाएं लोगों को मिलेंगी। इस रिसॉर्ट में मल्टीकनिज रेस्टोरेंट फ्लेवर्स में लोगों को शानदार लजीज व्यंजनों का भी स्वाद मिल सकेगा। यहां बनाए गए बेहतरीन कॉटेज घर से बाहर प्रकृति के बीच में रहने का भी एहसास कराएंगे। महानगरों के समान सुविधा देने वाले महेश्वर रिद्धि-सिद्धि यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित कर रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply