सूरजपुर, 26 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया कल्याण संघ के सदस्यों ने बुधवार को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली। उसके बाद जिला संयुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संघ की प्रदेश अध्यक्ष यशोदा साहू ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अपने वायदे को लेकर मुकर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में रसोईया संघ के सदस्य शोषण के शिकार हो रहे हैं। महंगाई के इस दौर में रसोईया संघ के सदस्य डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह के मानदेय पर काम करने को मजबूर हैं। उनके समक्ष परिवार के जीविकोपार्जन के समस्या उत्पन्न हो रही है और सरकार उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि रसोईया संघ के सदस्यों को प्रतिमाह कम से कम दस हजार रुपये की मानदेय राशि का भुगतान करने समेत समस्त सदस्यों को कुक वर्दी मुहैया कराने के साथ ही समस्त रसोइयों को जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन मध्यान भोजन के हिसाब से राशन प्रदान करने एवं स्कूलों में कार्यरत रसोइयों का पद स्कूल शिक्षा विभाग में करते हुए उन्हें नियमित करने की मांग को लेकर हमने आंदोलन का आगाज किया है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करना हमारी मजबूरी होगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …