अंबिकापुर@सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित

Share

अंबिकापुर,26 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर में 25 अप्रैल को वार्षिक परीक्षाफल 2023 की घोषणा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर अंबिकापुर के व्यवस्थापक बसंत कुमार गुप्ता तथा अभिभावक प्रतिनिधि विजय व्यापारी एवं भास्कर मिश्रा उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा माता सरस्वती ओम तथा भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के आचार्य बनवीर एक्का एवं चिरंजीव सिंह द्वारा तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। अर्चना सरकार द्वारा परीक्षाफल की जानकारी दी गई। इस सत्र में गृह परीक्षा में 268 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 259 उाीर्ण हुए। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी से 139 छात्र द्वितीय श्रेणी से 72 छात्र एवं तृतीय श्रेणी से 48 छात्र उाीर्ण हुए। कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए परीक्षार्थियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply