- जिन्हे ठेकेदारी का ठ नही मालूम ऐसे लोग ठेकेदारी में मस्त,साा पक्ष से जुड़े बेरोजगार कर रहे ठेकेदारी
- नपा उपाध्यक्ष के सहयोग से कांग्रेसी ठेकेदारों को मिला बढावा
–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर नगरपालिका परिषद में भाजपा समर्थित अध्यक्ष लेकिन नपा उपाध्यक्ष कांग्रेस समर्थित होने के कारण यहां ठेकेदारी के काम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बाढ सी आ गई है, लगभग हर युवा कार्यकर्ता निर्माण कार्य में संलग्न दिखलाई दे रहा है, जिन्हे ठेकेदारी का ठ नही मालूम ऐसे भी कार्यकर्ता सड़क,नाली बनाने का काम कर रहे हैं और घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं अधिकारी भी हैं कि वे सत्ता पक्ष और खासकर स्थानीय विधायक के दबाव में हैं और नगरपालिका उपाध्यक्ष के संरक्षण में इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं, शहर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जबरजस्त हस्तक्षेप से निर्माण कार्य की दुर्दशा हो गई है। स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि नए नवेले ठेकेदारों के लिए नगरपालिका प्रशिक्षण केन्द्र बन गया है।
हर निर्माण कार्य और सप्लाई के काम में नजर
बतलाया जाता है कि नगरपालिका के कई काम टेंडर के माध्यम से ही होते हैं लेकिन उनमें ज्यादातर काम कांगे्रस से नये नवेले ठेकेदार ही कर रहे हैं कई कांग्रेसी कार्यकर्ता जिनके पास स्वयं का ठेकेदारी पंजीयन भी नही है वे भी दूसरों के नाम पर ठेकेदारी करते फिर रहे हैं। बतलाया जाता है कि पिछले दिनों बड़ी संख्या में निर्माण कार्यो के लिए टेंडर जारी किया गया था जिसमें कि दर्जनों की संख्या में कांगे्रेसी कार्यकर्ताओं ने ही किसी न किसी ठेकेदार के नाम पर टेंडर फार्म लिया था, सूत्र तो बतलाते हैं कि कौन ठेकेदार काम करेगा किस काम को करेगा यह भी आज कल विधायक निवास से ही तय हो रहा है। इससे पहले कम से कम नगरपालिका के काम में विधायक का हस्तक्षेप इतना ज्यादा नही होता था लेकिन अब विधायक के हस्तक्षेप से व नगपालिका उपाध्यक्ष के सहयोग से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता ठेकेदार का काम कर रहे हैं। बतलाया जाता है कि नगरपालिका के हर छोट बड़े काम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नजर है और वे किसी न किसी प्रकार दबाव बनाकर काम कर रहे हैं। निर्माण कार्यो से लेकर सामग्री सप्लाई में भी कांग्रेसियों का हस्तक्षेप ज्यादा दिखलाई दे रहा है जिससे कि गुणवााविहीन निर्माण कार्य व सामग्री सप्लाई हो रही है।
नगरपालिका के इंजीनियर चुप्पी साधकर बैठे
बतलाया जाता है कि नगरपालिका मे पदस्थ इंजीनियर भी सिर्फ अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं जितने भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उनमें इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण नही किया जाता अगर निरीक्षण किया भी गया तो सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है,घटिया निर्माण के कारण बाद में नागरिक ही परेशान हो रहे है, लेकिन इससे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कोई लेना देना नही है। नगरपालिका के कई वार्डो में बनी सीसी सड़के नौसिखिया ठेकेदारों द्वारा बनाये जाने के कारण एक साल में ही दम तोड़ रही हैं, कभी भी किसी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नही होने से घटिया निर्माण कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। अब अधिकांश ठेकेदार सत्ता पक्ष कांगे्रस से जुड़े हैं जिससे कि अधिकारी वर्ग भी दबाव में काम कर रहे हैं,कुल मिलाकर अधिकारियों द्वारा ही घटिया निर्माण करने की छूट दे दी गई है।
जितने नेता उतने ठेकेदार
वर्तमान समय में ठेकेदारी और पत्रकारिता सबसे आसान काम हो गया है, जिस प्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र में लोगो की बाढ आ गई है जिसके पास कोई काम नही वह पत्रकारिता के काम से जुड़ रहा है उसी प्रकार ठेकेदारी के काम में भी लोग रूचि दिखला रहे हैं। हलांकि ठेकेदारी का ज्यादा काम वही लोग करते हैं जिनको सत्ता शासन का संरक्षण प्राप्त हो। देखने में मिल रहा है कि नगरपालिका में सत्तापक्ष से जुड़े ठेकेदारों की भी भरमार हो गई है कई बड़े नेता भी हैं कि जो कि अपने समर्थकों को ठेकेदारी काम के लिए संरक्षण देते फिरते हैं,काम अच्छा हो या घटिया इससे कोई लेना देना नही बस जय जयकार करने वाला कार्यकर्ता खुश रहना चाहिए। बैकुंठपुर नगरपालिका के हर काम में ऐसे कार्यकर्ता सक्रिय दिखलाई दे रहे हैं जिन्हे साा पक्ष का संरक्षण प्राप्त है। नगर पालिका का लगभग हर पार्षद भी किसी न किसी ठेकेदार के साथ अटैच हैं व अपना व्यवसाय चला रहा हैं। पार्षदों का ठेकेदारों के साथ सांठगांठ होने से अधिकांश काम घटिया हो रहे हैं,तो वहीं अधिकांश कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के ठेकेदारी में उतर जाने से भी निर्माण कार्यो की दुर्दशा हो रही है।
क्या विधायक का दबाव और नपा उपाध्यक्ष का संरक्षण है?
जिस प्रकार देखा जा रहा है नगरपालिका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए ठेकेदारी का प्रशिक्षण केन्द्र बन गया है उसमें कहीं न कहीं क्षेत्रीय विधायक का भी दबाव होना बतलाया जाता है। जैसा कि सूत्रों ने बतलाया है कि निर्माण कार्य कौन करेगा कौन नही यह सब आजकल पैलेस के माध्यम से तय होने लगा है,तो जाहिर सी बात है कि नपा अधिकारियों को भी विधायक का दबाव है। नगरपालिका में कांग्रेस समर्थित उपाध्यक्ष होने का भरपूर लाभ भी कांग्रेसी कार्यकर्ता उठाते हुए देखे जा रहे हैं नपा उपाध्यक्ष के संरक्षण से ही अधिकांश कार्यकर्ता ठेकेदारी का काम सीख रहे हैं। बतलाया जाता है कि जहां भी कांग्रेसी कार्यकर्ता ठेकेदारी का काम कर रहे हैं वह काम भले ही घटिया हो लेकिन कोई रोक टोक नही होती और तो और उन्हे भुगतान के लिए भी भटकने की जरूरत नही होती। बाकि के अन्य ठेकेदार नगरपालिका से भुगतान के लिए हमेशा परेशान दिखलाई देते हैं।