- क्या दोबारा कोरिया के सीएमएचओ बनने वाले हैं डॉ रामेश्वर शर्मा इसलिए नाम पट्टीका नहीं हटाई गई?
- इससे पहले भी सीएमएचओ बदले गए हैं और बदलते ही नाम पट्टीका बदल जाती थी पर इस बार ऐसा क्या है कि पट्टीका नहीं बदल रही?
-रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉक्टर रामेश्वर शर्मा को भले ही सीएमएचओ पद से हटा दिया गया है और उन्हे हटाए गए अब कई महीने भी बीत गया हैं फिर भी यदि जिला चिकित्सालय के भीतर लगे नाम पट्टिका पर नजर डालें तो अभी भी सीएमएचओ डॉक्टर रामेश्वर शर्मा ही हैं और उन्ही का नाम सीएमएचओ की जगह लिखा हुआ है। जिला चिकित्सालय के जिस कक्ष में डॉक्टर रामेश्वर शर्मा बैठते हैं यह पट्टिका उसी कक्ष में लगी हुई है और अभी तक इस पट्टिका के अनुसार सीएमएचओ डॉक्टर रामेश्वर शर्मा ही हैं।
बता दें की डॉक्टर रामेश्वर शर्मा का पूरा कार्यकाल जहां जिले के स्वास्थ्य महकमे के लिए बेहतर नहीं रहा वहीं उनके कार्यकाल में जमकर शासकीय राशि का बंदरबांट हुआ जो आरोप लगते रहे। अब जब रामेश्वर शर्मा के पद से हटने के बाद भी नाम पट्टिका में उनका नाम अंकित रहने का मामला समाने आया तो ऐसा माना जा रहा है की डॉक्टर रामेश्वर शर्मा भले ही जिला अधिकारी के पद से हटा दिए गए हों फिर भी उनका मन पद की चाह में बना हुआ है और वह पूरी तरह प्रयास में हैं की उन्हे फिर से मौका मिल सके और वह फिर से सीएमएचओ बन सकें। डॉक्टर रामेश्वर शर्मा इसीलिए अपने कक्ष से नाम पट्टिका हटाने तैयार नहीं हैं और वह अपने नाम पट्टिका को कक्ष के समाने लगा रहने देना चाह रहे हैं। वैसे शासकीय नियम अनुसार जब जिला अधिकारी बदले जाते हैं तो सभी जगह नाम पट्टिका भी बदलने का रिवाज है और तत्काल नए जिला अधिकारी का नाम पट्टिका लगाया जाना अनिवार्य हो जाता है अब स्वास्थ्य विभाग किसके आदेश का इंतजार कर रहा है यह तो पता नहीं लेकिन वह जिले में दो दो जिला अधिकारी कार्यरत हैं यह जरूर साबित कर रहा है तभी तो नाम पट्टिका में अभी भी सीएमएचओ डॉक्टर रामेश्वर शर्मा बने हुए हैं जबकि वर्तमान में सीएमएचओ बदले जा चुके हैं।
सीएमएचओ रहते हुए सुर्खियों में थे डॉक्टर रामेश्वर शर्मा
डॉक्टर रामेश्वर शर्मा सीएमएचओ रहते हुए हमेशा सुर्खियों में ही रहते थे,अपने विभागीय निर्णय लेने की बात हो या विभागीय खरीदी की बात हो सभी मामलों में डॉक्टर रामेश्वर शर्मा सुर्खियों में ही बने रहते थे। भर्ती मामला रहा हो या कोरोना समय में स्वास्थ्य विभाग का संचालन सभी मामलों में डॉक्टर साहब की आलोचना होती रहती थी और वह फिर भी लंबे समय तक पद में बने रहे।
लगातार शिकायतों के बाद ही हटाए गए डॉक्टर रामेश्वर शर्मा सीएमएचओ पद से
डॉक्टर रामेश्वर शर्मा लगातार शिकायतों के बाद ही पद से हटाए गए थे और यह निर्णय उनकी शिकायतों के बाद लिया गया था जो विभाग ने आवश्यक समझकर लिया। अब जब उन्हे पद से हटाए कई महीने हो गए हैं फिर भी जिला चिकित्सालय में उनकी नाम पट्टिका में सीएमएचओ ही लिखा हुआ होना यह साबित करता है की उनका मोहभंग अभी पद से नहीं हुआ है और वह पुनः पद पाने जुगाड में लगे हुए हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …