Share

लखनऊ@अखलाक,गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोपी!
यूपी स्वास्थ्य विभाग ने किया निलंबित
लखनऊ,25अप्रैल 2023 (ए)।
माफिया अतीक अहमद के साले अखलाक अहमद को यूपी के स्वास्थ्य विभाग से निलंबित कर दिया गया है। अखलाक पर उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है।
अतीक माफिया से माननीय बने
बता दें कि उमेश पाल की गत फरवरी में प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बात में चार बार के विधायक और पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद की भी आठ गोलियों से भूनकर पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई।
जान बचाकर भाग रहा गुड्डू मुस्लिम
गुड्डू मुस्लिम और अतीक अहमद के कनेक्शन पर कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। इनमें दावे किए गए हैं कि माफिया अतीक के लिए शूटर का काम करने वाला गुड्डू जान बचाने के लिए ओडिशा, कर्नाटक और बंगाल में भाग रहा है।
अतीक-अशरफ मर्डर केस में न्यायिक जांच
गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की अटकलों से जुड़ी रिपोर्ट भी आ चुकी है। हालांकि, यूपी एसटीएफ ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिलहाल, अतीक-अशरफ मर्डर केस में न्यायिक जांच हो रही है।
तीनों हमलावरों ने सरेंडर किया
गौरतलब है कि विगत 15 अप्रैल को अतीक अहमद को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था। रात करीब 10.30 बजे अतीक की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी गई। हत्या के बाद तीनों हमलावरों ने सरेंडर भी कर दिया।
पुलिस कस्टडी में हत्या से सवाल
तीनों शूटर्स ने अतीक के साथ भाई अशरफ को भी पुलिस कस्टडी में ही गोलियों से भून डाला। दोनों की मौत के बाद यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर विपक्षी दलों ने गंभीर सवाल खड़े किए।
पहले बेटे का एनकाउंटर, फिर बाद बाप-चाचा का मर्डर
बता दें कि अतीक और भाई अशरफ के मर्डर से पहले अतीक के बेटे असद को झांसी पुलिस ने एनकाउंटर में मारा। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने असद के साथ उसके सहयोगी को भी ढेर कर दिया। इसके 48 घंटे के अंदर अतीक की हत्या हुई।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply