अंबिकापुर@विवि का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 29-30 अपै्रल को,15 देश से जुड़ेंगे शोधार्थी

Share


अंबिकापुर,25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा एकेडमिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए दूसरी बार दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 29 व 30 अप्रैल 2023 को होटल वीरेंद्र प्रभा में किया गया है। संगोष्ठी में छाीसगढ़ के राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री के वर्चुअल शामिल होने की संभावना है। दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विवि के सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुलपति प्रो.अशोक सिंह ने बताया कि यह विश्वविद्यालय का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी है, जिसका विषय एडवांसमेंट इन साइंस मैनेजमेंट टेक्नालॉजी, सोशल साइंस एंड ह्यूमिनिटीज है। इंटरनेशनल कांफ्रेंस के लिए ग्लोबल नॉलेज फाउंडेशन आईएनसी, यूएसए के साथ विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एमओयू से हुआ है। जिसे अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी यूएसए के साथ मिलकर किया जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के स्पांसर यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड ईस्टर्न शॉर यूएसए हैं। इसमें कुल 15 देश से 252 शोध पत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए हैं, जो कुल 440 आर्थास के द्वारा लिखे गए हैं। कुलपति ने बताया कि इसमें कुल 15 विशिष्ट व्या यान एक्सपर्ट द्वारा दिए जाएंगे। विभिन्न देशों के छह विषय विशेषज्ञों द्वारा एक्सपर्ट लेक्चर प्रस्तुत किए जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में नाइजीरिया, थाईलैंड, इथोपिया, उमान, यूके, यूएसए, मारिसस, अफ्रीका, बोटसवाना, चाइना, यूएई, कुवैत, कनाडा देश के शोधार्थी वर्चुअल माध्यम से अपने शोध पत्र का वाचन करेंगे। चयनित किए गए शोध पत्र स्पि्रंगर व एल्सेवियर जैसे अंतर्राष्ट्रीय शोध किताबों में छपेंगे। इसी तरह ऐबस्ट्रैक्ट तथा शोध पेपर यूएसए के नामी ग्लोबल जनरल ऑफ मॉडलिंग एंड इंटेलीजेंट कंप्यूटिंग, ग्लोबल जनरल ऑफ कंप्यूटर एंड इंजीनियरिंग टेक्नालॉजी, ग्लोबल रिव्यू ऑफ बिजनेस द टेक्नालॉजी में प्रकाशित किए जाएंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply