- एसडीएम का धौंस दिखा बना-बनाया घर का अहाता व घर तोड़वाया कर्मचारी ने…
- प्रार्थी ने आरोपी अभिमन्यू यादव व कृपाल कुशवाहा के विरूद्ध गांधीनगर थाने में कराया शिकायत दर्ज
अम्बिकापुर,24 अप्रैल २०२३ (घटती-घटना)। राजस्व विभाग के मामले को लेकर आए दिन किसी न किसी बात पर राजस्व अमला विवादों में घिरा रहता है जिसके सुधार पर मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री तक ने कई बार दिशा-निर्देश जारी कर चुका है पर मैदान पर वह निर्देश व नियम सिफ र ही जान पड़ता है।
वहीं उक्त मामले में प्रार्थी कमल सिंह आत्मज स्व0 रामबाबू सिंह उम्र ५२ वर्ष निवासी मायापुर पंचदेव मंदिर, मायापुर अम्बिकापुर के द्वारा गांधीनगर थाने में आरोपी अभिमन्यु यादव व कृपाल कुशवाहा के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी के पट्टे की भूमि खसरा नम्बर २१७/७ रकबा ०.०१२ हे0 पर आरोपियों के द्वारा कब्जा के नियत से बना-बनाया अहाता व मकान को तोड़कर बोरिंग कराया जा रहा था जिसके सूचना पर प्रार्थी मौके पर पहुंचा तो आरोपियों के द्वारा एसडीएम रामानुजगंज के नाम पर धौंस दिखाते हुए गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए जिसके बीच-बचाव से मामला शांत कर प्रार्थी ने मामले की शिकायत करना ही उचित समझ मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में कर उच्च स्तरीय जांच कर आरोपियों के विरूद्ध पद का दुरूपयोग कर धौंस दिखाने के एवज में कठोर कार्यवाही कर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। हालांकि मामला राजस्व विभाग के रामानुजगंज एसडीएम के कर्मचारी से संबंधित होने से मामले में न्याय होने की उम्मीद कम ही जान पड़ती है।