लखनपुर@अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिव संघ का क्रमिक भूख हड़ताल हुआ शुरू

Share


लखनपुर,24 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। पंचायत सचिव संघ 16 मार्च से प्रदेश भर में शासकीयकरण मांग को लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। सचिवों के हड़ताल में चले जाने से पंचायत का कार्य पूरी तरीके से ठप पड़ चुका है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनिश्चितकालीन हड़ताल के 39वे दिन छाीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 24 अप्रैल दिन सोमवार से शासकीयकरण मांग को लेकर धरना स्थल पर सचिवों ने क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ किया गया है। जिसे लेकर पंचायत सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह पैकरा जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू के नेतृत्व में सचिवों के द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल को लेकर लखनपुर तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे को ज्ञापन सौंपा है। सचिव संघ लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि 28 वर्षों से सचिवों द्वारा शासकीयकरण को लेकर सरकार से मांग की जा रही है। परंतु सरकार के द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई है। जिसे लेकर समय-समय पर प्रदेष भर में सचिवों द्वारा काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाता रहा है सरकार के आश्वासन पश्चात हड़ताल समाप्त कर लिया जाता है परंतु विगत माह पूर्व सरकार के द्वारा मांगे पूरी करने को लेकर आश्वासन दिया गया था परंतु सरकार के द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई।जिसके बाद 16 मार्च से प्रदेश भर में अपने एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर हड़ताल पर है। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल दिन सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया गया है। अलग-अलग दिनों में क्रमिक भूख हड़ताल में सम्मिलित होने सचिवों की सूची तैयार कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल हुऐ सचिव घनश्याम सिंह, चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े भगवान दास, शिवभरोस सिंह, शामिल है । शासकीय करण मांग पूरी होने के उपरांत ही सचिवों के द्वारा प्रदेश भर में हड़ताल समाप्त किया जाएगा अन्यथा काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल निरंतर जारी रहेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply