कोरबा, 22 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। शनिवार को ईद-उल-फितर का पर्व कोरबा शहर में परंपरागत तरीके से मनाया गया । नमाजी और रोजेदार सुबह ईदगाहों, मस्जिदों व इबादतगाहों में पहुंचे। यहां अमन की नमाज अदा की फिर एक दूसरे के गले मिल ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। नमाज और मुबारकबाद देने के बाद किसी ने मस्जिद के बाहर बैठे गरीबों में सेवइयां बांटी तो किसी ने कपड़े दान किए। बता दें कि पवित्र रमजान का एक माह पूरा होने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शनिवार को ईद-उल-फितर (मीठी ईद) पारंपरिक श्रद्धा हर्षोल्लास के साथ मनाई । नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी । इस अवसर पर बच्चों को बड़ों से आशीर्वाद स्वरूप ईदी दी गई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …