लखनपुर@तेज आंधी तूफान से विशालकाय पेड़ ग्रामीण के घर गिरा बाल-बाल बचा ग्रामीण परिवार

Share


शनिवार को ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश

लखनपुर,22 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में 3 दिनों से शाम होने के बाद मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। तेज आंधी तूफान क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। तेज आंधी तूफान से विद्युत पोल पेड़ सहित घरों को छटी होने से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज आंधी तूफान के कारण विकासखंड में आधी रात तक विद्युत आपूर्ति भी ठप ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी कड़ी में लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत लिपिंगी खाल पारा में 21 अप्रैल दिन शुक्रवार की रात है देवनाथ मझवार का पूरा परिवार घर में सो रहा था तेज आंधी तूफान से विशालकाय पेड़ घर में गिरा घर के कमरे में सो रहा परिवार बाल-बाल बचा। परंतु विशालकाय पेड़ गिरने से ग्रामीण को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। 22 अप्रैल दिन शनिवार की सुबह घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी गई है साथ ही ग्रामीण को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है जिसे लेकर शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मुआवजा राशि सेवा अपने घर का मरम्मत कार्य कर सके। तो वहीं शनिवार की दोपहर गुमगरा में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र में फसलों को भी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है तो वही मौसम के बदलाव होने से विकासखंड में जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply