अंबिकापुर,22 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। दो लोगों के विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे युवक को धक्का लगने से आई चोट के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में उदयपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार 17 अपै्रल की रात मे ंआरोपी पूरन सिंह अगरिया एवं बसंत के बीच खाना बनाने की बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था जो मृतक रामरतन द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी द्वारा आवेश मे आकर हाथ मे रखे फावड़ा से मृतक पर जानलेवा हमला कर दिया, जो इलाज पश्चात रामरतन फौत कर गया, मामले की मर्ग डायरी पुलिस सहायता केंद्र से प्राप्त होने पर जांच विवेचना कर आरोपी के खिलाफ सदर धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में मामले में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी उदयपुर उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान जांच विवेचना आरोपी पूरन सिंह अगरिया साकिन केदमा को उसके सकुनत पर दबिश देकर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा आवेश मे आकर हत्या की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं आरोपी के कजे से घटना मे प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया हैं। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक ओम प्रकश यादव, उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह,प्र. आर. संतोष गुप्ता आरक्षक अमर प्रसाद, अजय शर्मा,देवनारायण कवर,कुंजलाल सोरी, दिनेश सिंह, बिजेंद्र कुजूर शामिल रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …