अंबिकापुर,@ तेज आंधी-तूफान में बिजली कटौती जारी

Share

अंबिकापुर, 22 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।सरगुजा सहित दक्षिण छाीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। पिछले तीन दिनों से तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हो रही है। शनिवार की दोपहर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। आसमान में घने बादल छाए रहे। वहीं तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी के साथ-साथ तेज बारिश होने की खबर है। वहीं कई क्षेत्रों में छोटे साइल के ओलावृष्टि हुई है। वहीं शुक्रवार की रात को तेज आंधी तूफान के कारण शहर के कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए हैं। वहीं तेज आंधी के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली घंटों गुल रही।
सरगुजा में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी। अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं 21 अपै्रल से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तीन दिनों से तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो रही है। शनिवार की दोपहर आसमान में बादल छाए रहे। इसके कुछ ही देर बाद शहर में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश होने की खबर है। वहीं कई इलाकों में हल्की ओलावृष्टि होने का अनुमान है। सरगुजा सहित दक्षिण छाीसगढ़ में बादल की सक्रियता के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट आने से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं गुरुवार व शुक्रवार की रात आए तेज आंधी तूफान में शहर के कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply