चेन्नई @ बारिश की मार झेल रहे तमिलनाडु ने मांगी 2,629 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता

Share


चेन्नई , 17 नवंबर 2021 ( ए )। तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में हुई बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए 2,629 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता मांगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2,629 करोड़ रुपये में से 2,079 करोड़ रुपये लंबी अवधि के काम के लिए होंगे, जबकि 550 करोड़ रुपये तत्काल पुनर्वास कार्य के लिए होंगे।
नई दिल्ली से छह सदस्यीय दल बारिश से हुए नुकसान का मौके पर आकलन करने के लिए राज्य पहुंचेगा।
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, टीम बारिश से तबाह हुए जिलों का दौरा करेगी और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और द्रमुक के दिग्गज नेता टी.आर. बालू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में बारिश से हुए व्यापक नुकसान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।
शाह ने बाद में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने टेलीफोन पर बात की और उन्हें केंद्र सरकार के समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया।
द्रमुक सरकार ने केंद्र सरकार को अपनी प्रस्तुति में कहा है कि हाल की बारिश ने 50,000 हेक्टेयर खड़ी फसल, 526 हेक्टेयर बागवानी फसल और 2,100 घर नष्ट कर दिए हैं।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply