अंबिकापुर,@रमजान के आखिरी शुक्रवार पर मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अता की गई

Share


अंबिकापुर,2१ अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। रमजान के आखिरी शुक्रवार पर मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अता की गई। नगर के जामा मुस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज अता कराई गई। जुमा की नमाज अता करने समाज के काफी संख्या में बच्चे, युवा व बुजुर्ग शामिल हुए। इसी प्रकार मोमिनपुरा, ईमलीपारा सहित अन्य मोहल्लों के मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने अलविदा जुमे की नमाज अता कर अमन चैन की कामना की। शनिवार को ईद मनाई जाएगी। ईद का नमाज इदगाह में पढ़ा जाएगा। ईद के नमाज के लिए मुस्मिल समाज के लोग जुट गए है। नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे को बधाई देंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply