अम्बिकापुर 17 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।ऑटो एसोसिएशन अंबिकापुर जिला अध्यक्ष ने रेलवे स्टेशन मास्टर को रेलवे ठेकेदार एवं पुरुष सहयोगियों महिला सहयोगी के विरुद्ध पार्किंग ठेका का समाप्त होने के बाद अवैध वसूली एवं मारपीट करने गाली गलौज देने के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपा कर एफआईआर कराने की मांग की गई है। 15 दिनों तक लगातार अवैध वसूली करने का पैसा को वसूल करने के संबंध में भी आवेदन दिया गया है। जिसमें यह भी लिखा गया है कि भविष्य में ऐसे ठेकेदार को ठेका ना दिया जाए जिससे स्टेशन की अव्यवस्था फैलाई जाती है एवं रेलवे स्टेशन में भाई मुक्त माहौल तैयार किया जाए आज दिनांक तक रेलवे स्टेशन में लगा बैरियर जो कि आज मेरे आवेदन देने के बाद बैरियर को उखाड़ आ गया अंबिकापुर के आम नागरिकों एवं ऑटो चालकों से अवैध वसूली लगातार पंद्रह दिन तक केदार के द्वारा एवं उनके सहयोगी महिला सहयोगियों के द्वारा खुलेआम की गई जिसका जिम्मेदार रेल प्रबंधन ही है अगर भविष्य में उनके ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो हम रेलवे कोर्ट एवं अन्य न्यायालय पर उनके खिलाफ केस दायर करेंगे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …