कोरबा@मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में डिजिटल मीडियाएसोसिएशन का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

Share


कोरबा,2१ अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने दिनांक 20/04/2023 को अपना पहला स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सीनियर क्लब सीएसईबी में आयोजित किया जिसमें डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं सचिव जितेंद्र राजपूत के मार्गदर्शन में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सदस्य द्वारा शपथ ग्रहण समारोह एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ढ्ढ इस आयोजन में मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, निगम महापौर राज किशोर प्रसाद, निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी एवं समस्त डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सदस्य गण एवं वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे आयोजन के दौरान श्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवं सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलवाया साथ ही आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों को प्रदेश के राजस्व मंत्री मंत्री श्री अग्रवाल के हाथों सम्मान किया गया ढ्ढ इस दौरान श्री जयसिंह अग्रवाल ने मीडिया के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा के पहले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हुआ करतढ्ढ था पर अब समय के गति के साथ-साथ सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया भी काफी अग्रसर है। उन्होंने मीडिया को चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि मीडिया ही है जो जनता, प्रशासन एवं कानून व्यवस्था को जानकारी प्रेषित कर अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश प्रदेश की संपूर्ण व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करती है अग्रवाल ने कहा के आज के दौर में डिजिटल मीडिया काफी अग्रसर है परंतु कभी-कभी समय की गति के साथ साथ डिजिटल मीडिया की गति बढ़ने से इसका दूस परिणाम भी देखा गया है कभी-कभी डिजिटल की तेज गति के चलते गलत जानकारी भी समाज में चला जाता है जिससे इसका विपरीत प्रभाव पड़ने के भी आशंका बनी रहती है जिसे बचते हुए एवं समाचार संकलन की पूरी जानकारी को ध्यान में रखते हुए एक मीडिया कर्मी का कर्तव्य है के वो किसी भी विषय की विस्तृत जानकारी के बाद ही उस खबर को निष्पक्ष जनता में प्रेषित करे उन्होंने इस दौरान सुझाव देते हुए कहा की डिजिटल मीडिया से जो भी कर्मी जुड़े हैं उन्हें अपने कार्य करते वक्त आई कार्ड रखना चाहिए जिससे ये मालूम हो की वह व्यक्ति मीडिया से है क्योंकि कई बार देखा गया है के आयोजनों में मीडिया कर्मी और आम नागरिक में पुलिस प्रशासन को फर्क करने में असमंजस की स्थिति बन जाती है जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन होने की संभावना रहती है। इसलिए इससे बचने के लिए उन्होंने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष को सुझाव देते हुए कहा के एसोसिएशन के सभी सदस्यों को आई कार्ड जारी करते हुए अपने कार्य क्षेत्र के कर्तव्यों को बताएं एवं ऐसा कोई कार्य न करें जिससे समाज में इसका विपरीत प्रभाव पड़े क्योंकि मीडिया ही एक ऐसा कार्य क्षेत्र है जिसका सीधा और निष्पक्ष संबंध समाज से होता है जो समय के साथ समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने में सहायक होता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply