उदयपुर@नव विवाहिता मायके में आकर सोमवार से हुई लापता

Share

  • गुरूवार को जंगल में चुनरी से फांसी पर लटकी मिली लाश
  • कारण अज्ञात उदयपुर पुलिस जांच में जुटी

उदयपुर,2१ अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटबर्रा की रामशीला का विवाह दो माह पूर्व ग्राम खजुरी थाना दरिमा निवासी सोनु राम मझवार के साथ हुई थी जो कि अपने मां के साथ एक माह पूर्व ग्राम घाटबर्रा अपने मायके वापस आकर घर में रह रही थी जो कि दिनांक 17 अप्रैल सोमवार से सुबह 10बजे घर से घर से बिना बताये निकली थी घर वाले पता तलाश कर रहे थे कहीं पता नहीं चला दिनांक 20 अप्रैल को रामशीला का शव घाटबर्रा जंगल में पेड़ पर चुनरी से लटका मिला । घटना की सूचना परिजनों द्वारा उदयपुर थाने में दी गई । नव विवाहिता का मामला होने से उदयपुर पुलिस घटना की सूचना अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर को दी । शुक्रवार को नायब तहसीलदार एजाज हाशमी, सहायक उप निरीक्षक गोमती प्रसाद यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सड़ी गली अवस्था में शव को पेड़ पर से उतारकर शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कराया गया तथा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उदयपुर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। नव विहिता ने किन कारणों से आत्महत्या की है इसका इभी पता नहीं चल पाया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply