बैकुण्ठपुर @निशुल्क स्वास्थ्य,चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का ग्रामीणों ने लिया लाभ

Share

स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां की गई वितरित।

बैकुण्ठपुर 21 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत चिरगुडा, कोचिला, एवं छिंदिया के हृदय स्थल छिंदिया चौक में डॉक्टर संदीप कुमार अहिरवार के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन शिक्षक श्री पुरुषोत्तम सिंह एवं शिक्षक आशीष जायसवाल के सहयोग से किया गया था। जिसकी मुनादी ग्राम पंचायत चिरगुड़ा,कोचिला, एवं छिंदिया में कराई गई थी। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए आमजन तक सूचना पहुंचाने की कोशिश की गई थी। जिसका बृहत लाभ उक्त ग्राम पंचायतों के निवासियों को मिला। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनों ने चिकित्सा शिविर में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य समस्या का निदान पाया। चिकित्सा शिविर में डॉ संदीप कुमार अहिरवार जो पूर्व में छत्तीसगढ़ के विख्यात रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर एवं नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, इनके द्वारा पेट संबंधित रोग, चर्म संबंधित रोग, सांस संबंधित रोग, मानसिक रोग, हड्डी रोग एवं अन्य सामान्य बीमारियों का उपचार के साथ साथ दवाइयों का वितरण किया गया। एवं लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए किए जाने वाले आवश्यक उपायों से अवगत कराया गया। साथ ही बीमार व्यक्तियों के लिए डाइट प्लान कैसा होना चाहिए इसके बारे में बताया गया। ग्रामीण जन जो चिकित्सा शिविर में लाभ के लिए आए थे, उन्हें कोरोना महामारी के पुनः पैर पसारने की जानकारी दी गई एवं उससे बचने के सभी संभावित उपायों को अपनाने का सलाह भी संदीप अहिरवार द्वारा दिया गया। शिविर में उपस्थित लोगों ने चिकित्सक एवं आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद किया और बताया कि ऐसे शिविरों के आयोजन से लोगों को सर्व सुलभ चिकित्सा उपलध हो जाती है। ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply