कोरबा@गेवरा मेगा प्रोजेक्ट पर पहुंचे निदेशक तकनीकी संचालन एस.के.पाल

Share

कोरबा, 20 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल बिलासपुर के निदेशक तकनीकी संचालन एस.के. पाल ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का औचक दौरा किया। वे सर्वप्रथम ओबी आउटसोर्सिंग पैच में गए तथा कार्य निष्पादन का अवलोकन किया इसके उपरांत उन्होंने 42 क्यूबिक मीटर शोवेल पैच सहित खदान के अन्य उत्पादन बिंदुओं का निरीक्षण किया। निदेशक तकनीकी संचालन ने इसमें अभिवृद्धि के लिए एरिया टीम से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply