अम्बिकापुर@मुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर में नवनिर्मित ट्रांजिट हॉस्टल का किया लोकार्पण

Share


आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के लिए सरपंचों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद


अम्बिकापुर, 20 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अम्बिकापुर में ट्रांजिट हॉस्टल के लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री से जिले के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे सरपंचों ने मुलाकात की। जिले के ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 439 ग्राम पंचायतों को प्रथम कि¸स्त के 5 हजार रुपए प्रति ग्राम पंचायत के दर से 21 लाख 95 हजार रुपए की राशि प्रदान कि गई है, इस हेतु सभी सरपंचों ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत हराटिकरा की सरपंच अमृता पैंकरा तथा ग्राम पंचायत मेन्ड्राखुर्द के सरपंच बुंदेला राम सोनपाकर ने आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ के तहत अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामों में जनजातियों के उत्सवों, त्यौहारों के मेला, मड़ई, जात्रा पर्व, सरना पूजा, देवगुड़ी, नवाखाई, छेरछेरा, अक्ती, हरेली आदि उत्सवों, त्यौहारों, संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रति वर्ष 10,000 रूपए की अनुदान राशि दो किश्तों में जारी की जायेगी। मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि का उद्देश्य आदिवासियों के तीज त्यौहारों की संस्कृति एवं परम्परा को संरक्षित करना एवं इन त्यौहारों, उत्सवों को मूल स्वरूप में आगामी पीढ़ी को हस्तांतरण तथा सांस्कृतिक परम्पराओं का अभिलेखन करना है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply