कोरबा@सार्वजनिक स्थल पर कजा कर मकान बनाने की शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने से किया गया चक्का जाम

Share


कोरबा 19 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। वार्ड नंबर 57 भैरव ताल में एसईसीएल अधिकृत भूमि स्थित है जिसमें ट्रांसपोर्टर विमलेश शर्मा एवं वार्ड 56 के पार्षद पद्मा साहू द्वारा अवैध निर्माण कराया गया है जिसका भैरव ताल वार्ड वासी ४ नंबर द्वारा विरोध करने पर एसईसीएल के क्षेत्र प्रबंधक श्री मावा वाला द्वारा दिनांक 11ः03 2023 को 72 घंटे में बेजा कजा मुक्त करने का अल्टीमेटम दिया गया था किंतु 15 मार्च 2023 तक बेजा कजा को नहीं हटाया गया तत्पश्चात पुनः विरोध करने पर सर्वमंगला जोन के राजस्व निरीक्षक संजय ठाकुर और पार्षद पद्मा साहू ने मिलीभगत कर 05 वर्ष का संपçा कर बना दिया गया और अवैध निर्माण को वैध बताने की साजिश तक कर डाली । ग्रामीणों द्वारा इस घटना के बाद 16 मार्च को एसईसीएल सूराकछार क्षेत्र प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया जिसके बाद प्रबंधक हरकत में आते हुए क्षेत्र प्रबंधक, बाकी थाना प्रभारी के मौजूदगी में पार्षद एवं ट्रांसपोर्टर को बुलाकर ग्रामीणों के साथ वार्ता कराया गया और 04 दिन के भीतर उस स्थान को खाली करने और बेजा कजा को हटाने की बात कही गई किंतु एक मढ्ढह उपरांत भी एसईसीएल सूराकछार प्रबंधन जगह को खाली नहीं करा पाने पर विगत 11 अप्रैल को ग्रामीणों ने कोरबा कलेक्टर, महापौर, निगम आयुक्त, पुलिस अधीक्षक ,मुख्य महाप्रबंधक कोरबा को ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे अवैध कार्यों में लिप्त पार्षद और राजस्व निरीक्षक पर दंडात्मक कार्यवाही कर कजा किए गए स्थान को मुक्त कराने की मांग किया गया था पर इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर दिनांक 19 अप्रैल 2023 को गांव वालों द्वारा चक्का जाम किया गया जिस पर सूराकछार प्रबंधन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त स्थान पर रखें ट्रकों को हटाने की कार्यवाही की साथ ही उक्त मकान को जल्द तोड़ने की बात कही गई जिस पर क्षेत्रवासियों ने चक्का जाम को तो समाप्त कर दिया पर कहा कि जब तक इस स्थान को खाली नहीं किया जाता तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे ढ्ढअब देखना होगा कि क्या एसईसीएल सूराकछार प्रबंधन स्थान को ग्राम वासियों को वापस दिला पाती है या फिर आश्वासन का सहारा लेती है ?


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply