अम्बिकापुर@अवैध कोल खनन के लिए किए गए गड्ढों को जेसीबी से पाटा

Share


अम्बिकापुर ,19 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जिले मे अवैध कोयला उत्खनन पर प्रभावी नियंत्रण करने के उद्देश्य से प्रशासन व पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर अवैध कोल खनन वाले क्षेत्रों में तस्करों द्वारा किए गए गड्ढों को समय-समय पर पाटने की कार्रवाई की जाती है। एक बार फिर कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों मे पहुंचकर जांच की गई। मौके पर लखनपुर अंतर्गत ग्राम परसोड़ी, गुमगरा कला एवं अन्य प्रभावित क्षेत्रों मे अवैध कोयला उत्खनन करने हेतु कई गड्ढे पाए गए।
इन गड्ढों को जेसीबी के माध्यम से पाटा गया। जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों मे दबिश देकर अवैध कोयला उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही कर नियंत्रण किया जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने अवैध उत्खनन के मामलों में सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यवाही मं थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, खनिज अधिकारी विवेक साहू, प्रधान आरक्षक अनिल कामरे, बलभद्र, आरक्षक देवेंद्र सिंह, ज्ञानचंद सहित पुलिस व खनिज विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply