????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अम्बिकापुर के प्रवास पर

Share


शांति व्यवस्था के लिए अधिकारियों की लगी ड्यूटी

????????????????????????????????????

अम्बिकापुर ,19 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अप्रैल 2023 को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के प्रवास पर रहेंगे। उक्त आगमन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस हेतु अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त दण्डाधिकारी ए.एल. धु्रव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम अंबिकापुरडी.एस. उईके, तहसीलदार अंबिकापुर भूषण सिंह मंडावी और तहसीलदार मैनपाट शिवनारायण राठिया को संपूर्ण प्रभार एवं मुख्य मंच कार्यक्रम स्थल, डिप्टी कलेक्टर बी.आर. खांडे तथा प्रभारी नायबतहसी लदार लखनपुर प्रांजल गोयल को प्रेस मीट कार्यक्रम, एसडीएम सीतापुर रवि राही तथा प्रभारी तहसीलदार दरिमा प्रमोद देवहरे को वीआईपी एवं मीडिया दीर्घा, डिप्टी कलेक्टर जे.आर. सतरंज तथा नायब तहसीलदार संजय कुमार कार्यक्रम स्थल पुरुष दीर्घा, एसडीएम उदयपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल, तहसीलदार सीतापुर मुखदवे यादव व तहसील लखनपुर श्रीमती गरिमा ठाकुर को ग्रीन रूम महिला दीर्घा, एसडीएम धौरपुर राम सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार अम्बिकापुर संजीत पाण्डेय तथा नायब तहसीलदार बतौली श्री आकाश गौतम सर्किट हाउस, डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक तथा तहसीलदार धौरपुर रवि भोजवानी को हेलीपेड, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर अजय गुप्ता को कलाकेन्द्र मैदान मुख्य द्वार, नायब तहसीलदार राम सेवक पैंकरा कलाकेन्द्र मैदान पश्चिमी द्वार एवं प्रभारी तहसीलदार बतौली को कलाकेन्द्र मैदान पूर्वी द्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के तैयारी का खाद्य मंत्री ने लिया जायजा
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बुधवार को कलाकेंद्र मैदान में आवश्यक तैयारी को देखने के लिए पहुँचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि गुरुवार को सर्व यादव समाज अंबिकापुर द्वारा आयोजित स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए खाद्य मंत्री भगत कलाकेंद्र मैदान पहुँचे। यहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ मुख्य मंच, बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा आदि की जानकारी ली। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गरिमा के अनुरूप सभी प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार, डीएफओ पंकज कमल, जि़ला पंचायत सीईओ विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, एसडीएम डीएस उइके, सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply