सूरजपुर@मनरेगा के कार्यों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत

Share


सूरजपुर,18 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। भैयाथान विकासखंड की ग्राम पंचायत सलका के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला संयुक्त कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए कलेक्टर सूरजपुर से कार्यवाही की मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत सलका में ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलध कराने के लिए वितरित किए गए निर्माण कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आरोप है कि शासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए नियम विरुद्ध ढंग से मनरेगा के कार्यों में मशीनों का उपयोग किया जा रहा है तथा फर्जी मस्टररोल के जरिए राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। जिला प्रशासन को अवगत कराया गया कि नियम विरुद्ध ढंग से कराए जा रहे मनरेगा कार्यों का ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद ग्राम पंचायत एवं निर्माण एजेंसी द्वारा मनमानी ढंग से नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्यों में व्यापक अनियमितताएं बरती जा रही है। निर्माण कार्यों में मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टरों का उपयोग किया जा रहा है। जिस कारण वास्तविक जरूरतमंद मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और उनके समक्ष परिवार के जीविकोपार्जन के समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने जिला स्तरीय टीम से उक्त निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच करा कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग कलेक्टर से की है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजूराम, सोनू राजवाड़े, अलसाय राजवाड़े, अर्जुन, बबलू, परमेश्वर, धरमसाय, ओमप्रकाश, कृष्णा, महेश आदि के नाम प्रमुख है।।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@क्या जंगलों की सुरक्षा की जवाबदेही तय होगी या हर साल इसी तरह सरकारी योजनाएं जलती रहेंगी?

Share मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में जली वन संपदा की जांच में उतरा सीसीएफ का उड़नदस्ता,कक्ष …

Leave a Reply