Breaking News

नई दिल्ली,@अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया

Share


कोर्ट ने 27 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत
नई दिल्ली,17 अप्रैल 2023 (ए)।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई और अब उन्हें एक बार फिर अदालत में पेश किया गया। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, जबकि ईडी मामले में अदालत ने उनकी कस्टडी को 29 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसी के साथ प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से वहां मौजूद वकील ने अदालत को बताया है कि जांच एजेंसी इस महीने के अंत तक चार्जशीट दाखिल करेगी।
बता दें कि कल यानि 18 अप्रैल का दिन भी मनीष सिसोदिया के लिए खास है। इस दिन दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की जमानत याचिका पर भी अहम सुनवाई होनी है। शराब घोटाले में आज कोर्ट से झटका लगने के बाद सिसोदिया को कल अपनी जमानत की याचिका से उम्मीद होगी।
बात दें, दिल्ली के कथित आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को हिरासत में लिया था। मनीष सिसोदिया से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। मनीष सिसोदिया अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया की एक मुश्किल यह भी कि उनपर प्रवर्तन निदेशालय का भी शिकंजा कस चुका है। इसी शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्डि्रंग की जांच की और सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply