न मास्क,न सोशल डिस्टेंस,
लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस से लोग नहीं ले रहे सबक
बिलासपुर ,16 अप्रैल 2023 (ए)। अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की भीड़ देखी जा रही है ।अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित मरीजों के बीच कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन हालात यह है कि इन मरीजों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की याद दिलाने वाला भी कोई नहीं है। अस्पताल प्रबंधन इन्हें अपने हाल में छोड़ चुका है। ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना के औऱ बढ़ने की आशंका भी बनी हुई है।
कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टरों को कोविड की रोकथाम करने के निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश सीएमएचओ और सिविल सर्जन, डीन और अस्पताल अधीक्षकों के पास भी हैं। लेकिन आदेश का असर कहीं दिखाई नहीं देता। जिला अस्पताल एवं सिम्स जैसे सरकारी अस्पतालों में ही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती रही है। ओपीडी ,आईपीडी और वार्ड में मरीज बिना मास्क के नजर आए वहीं काउंटर में खड़े लोगों के बीच 2 इंच की ही दूरी थी ।जबकि कोविड के तहत 2 गज की दूरी जरूरी है ।इसके संबंध में प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलने पहुंचे तो कोई ऑपरेशन में था या निरीक्षण, मीटिंग का बहाना बताकर जिम्मेदारी से बचते नजर आए।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …