प्रयागराज ,16 अप्रैल2023 (ए)। गैंगस्टर अतीक अहमद के शव का की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुका है। जबकि उसके भाई अशरफ की पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। दोनों शवों का रविवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम किया गया था। पीएम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान भेजा गया। जहां अतीक और अशरफ के शव के सुपुर्दे खाक की प्रक्रिया पूरी गई।
अतीक और अशरफ के शव के सुपुर्दे खाक की प्रक्रिया के दौरान अतीक के बेटे और बहनें मौजूद रहीं। अतीक और अशरफ के सुपुर्दे खाक की पूरी प्रक्रिया के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था गई। पूरी तरह से जांच परख करने के बाद गैंगस्टर के करीबियों को उसके शव के नजदीक जाने दिया गया।
चकिया के कसारी-मसारी में हुए सुपुर्दे खाक
अतीक और अशरफ के शव को दफन करने के लिए प्रयागराज के कसारी मसारी के कब्रिस्तान में कब्र खोदी गई। दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपर्द कर दिया गया था। वहीं शनिवार को ही अतीक अहमद के बेटे असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफन किया गया था, जो झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया था।
अतीक के सुपुर्दे खाक में कौन- कौन था शामिल?
अतीक अहमद और अशरफ के सुपर्दे खाक में शामिल होने के लिए कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक के छोटे बेटों के साथ उसकी बहनें भी पहुंच गई हैं। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को सुपुर्द-ए-खाक के लिए बहनोई और ससुर को सौंपा गया था। सूत्रों के मुताबिक अतीक और अशरफ को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र खोदी जा चुकी है। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में आरएएफ और पीएसी की कई बटालियन को तैनात किया गया है। शव फिलहाल कब्रस्तान पहंचाए जा चुके हैं।
अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम पांच डाक्टर्स के पैनल ने किया। अतीक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं। इनमें से 1 सिर में, 1 गर्दन में, 1 छाती में और 1 कमर में लगी। वहीं अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार इसके शरीर में पांच गोलियां लगी हैं। दोनों के शव पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिए गए हैं। शवों को सुपुर्दे खाक के लिए मोर्चरी से चकिया के कब्रिस्तान ले जाया गया।
अतीक-अशरफ के तीनों हमलावरों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपियों को प्रयागराज कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया था।
बीती रात टीवी कैमरों के सामने अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। पुलिस और पत्रकारों की मौजूदगी में अतीक और उसके भाई अशरफ पर आरोपियों ने मिलकर जमकर गोलियां बरसाई थी। इस चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया है। प्रयागराज के कुछ इलाकों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं।
अतीक-अशरफ की हत्या मामले की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग का गठन
सरकार ने दिया 2 महीने का समय
उमेश पाल की हत्या के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में प्रदेश सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया है। आयोग को अपनी जांच को पूरा करने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है।
आयोग में तीन सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति माननीय अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय, उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त डीजीपी आईपीएस सुबेश कुमार सिंह एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी शामिल होंगे।
आयोग सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्य करेगा। अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले की जांच के गठित न्यायिक आयोग के संबंध में प्रदेश के गृह विभाग द्वारा औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। आयोग को जांच पूरा करने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है। जांच पूरी करने के बाद आयोग अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगा।
न्यायिक हिरासत में भेजे के गए हत्यारोपी
वहीं, माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, अरुण कुमार मौर्य और सनी को रविवार को दोपहर बाद रिमांड कोर्ट में पेश किए गए। कोर्ट ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब उक्त मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। बीते शनिवार की रात साढ़े दस बजे प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास पुलिस हिरासत में मौजूद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या बाहरी हमलवारों ने गोली मारकर कर दी। अतीक और अशरफ के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए हुए थे। वे बाइट लेने के बहाने अतीक-अशरफ के पास पहुंचे और मौका पाकर पहले अतीक के सिर में गोली मारी और फिर अशरफ को गोली मार दी। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …