अंबिकापुर@पेटोल पंप से बाइक चोरी करने वाले एक नबालिग सहित तीन गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,16 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। मणिपुर थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक नबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शुक्रवार की रात पेट्रोल पंप से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र प्रताप साहू मणिपुर का रहने वाला था। वह शुक्रवार की रात को अपनी बाइक मणिपुर पेट्रोल पंप के बाहर खड़ाकर काम करने चला गया था। इस दौरान रात करीब 1 बजे तीन बदमाशों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। बाइक चोरी करने की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ था। प्राार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल अविनाश मिश्रा, अरशद अंसारी एवं एक नबालिग बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ये तीनों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनके कजे से चोरी की दो बाइक जत किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक सतेंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, रूजेश राय, सीनू फिरदोसी, सहबाज़ खान, अतुल सिंह, अतुल शर्मा, शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply